कोरोना का कहर! पिछले 24 घंटे में 22,252 नए केस, 467 लोगों की मौत, 7 लाख के पार मरीजों का आंकड़ा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 67 लोगों की मौत हो गई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस ने 7 लाख का आंकड़ा छू लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के मामले एक बार फिर 20 हजार से ज्यादा सामने आए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,252 नए मामले सामने आए हैं और 467 लोगों की मौत हुई है। कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,19,665 है जिसमें 2,59,557 सक्रिय मामले, 4,39,948 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 20,160 मौतें शामिल हैं।

इसे भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, दो जवान भी हुए घायल

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 6 जुलाई(कल) तक कुल 1,02,11,092 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 2,41,430 सैंपल का टेस्ट कल किया गया। देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 2,11,987 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 87,682 मामले सक्रिय हैं। अब तक 1,15,262 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 9,026 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 1,14,978 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 46,836 सक्रिय केस हैं और 66,571 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 1,571 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में भी बुरा हाल है। दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,00,823 हो गई है, जिसमें 25,620 मामले सक्रिय हैं और 72,088 डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 3,115 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, गुजरात कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 36,858 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 8,574 मामले सक्रिय हैं और 26,323 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 1,961 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में उत्तर प्रदेश पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 28,636 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 8,718 केस सक्रिय हैं और 19,109 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 809 लोगों की जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें- कच्चे तेल के भाव में तेजी के बीच डीजल की कीमतों में 25 पैसे की बढ़ोतरी, पेट्रोल के दाम स्थिर

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia