नीति आयोग तक पहुंचा कोरोना: डायरेक्टर रैंक का अधिकारी संक्रमित, सील की गई पूरी बिल्डिंग 

रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग के एक डायरेक्टर रैंक का ऑफिसर संक्रमित पाया गया है। नीति आयोग उप सचिव (प्रशासन) अजीत कुमार ने कहा कि बिल्डिंग को पूरी तरह से डिसइनफेक्ट और सैनिटाइज करने के लिए दो दिन सील किया जा रहा है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

दुनियाभर में तबाही मचा चुके कोरोना वायरस का कहर भारत में भी बढ़ता जा रहा है। दिल्ली समेत कई शहरों में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। राष्ट्रपति भवन, लोकसभा सचिवालय, मौसम विभाग के बाद अब दिल्ली स्थिति नीति आयोग का ऑफिस भी कोरोना की जद में आ गया है। नीति आयोग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद बिल्डिंग को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है। बिल्डिंग को सैनेटाइज किए जाने का काम शुरू हो गया है।

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की हत्या, प्रियंका बोलीं- मामले की हो निष्पक्ष जांच, सच सामने लाए यूपी सरकार

मंगलवार को सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, नीति आयोग के एक डायरेक्टर रैंक का ऑफिसर संक्रमित पाया गया है। नीति आयोग उप सचिव (प्रशासन) अजीत कुमार ने कहा कि, नीति आयोग में एक अधिकारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। बिल्डिंग को पूरी तरह से डिसइनफेक्ट और सैनिटाइज करने के लिए दो दिन सील किया जा रहा और साथ ही आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही नीति आयोग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए सरकार को आर्थिक मामलों में मदद करेंगे।


गौरतलब है कि एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट का एक कर्मचारी सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद शीर्ष कोर्ट के दो रजिस्ट्रार को भी होम क्‍वारंटाइन में भेज दिए गए। अब यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि संक्रमित कर्मचारी किन-किन लोगों के संपर्क में आया है। इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के ओएसडी दफ्तर का गार्ड कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। इसकी जानकारी सामने आते ही सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद तुरंत ही संबंधित ओएसडी को क्वारेंटीन कर दिया गया। साथ ही संबंधित दफ्तर को भी बंद कर दिया गया।

आपको बता दें, भारत में इस समय कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 29 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं अब तक 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 60 लोगों की मौत हुई है और 1543 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। जहां 24 घंटे में कोरोना वायरस के 522 नए केस सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 8590 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में एक दिन में 25 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 369 पहुंच गया है। सिर्फ मुंबई में ही 5776 केस सामने आए हैं जबकि 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना संकट के बीच फिर हिली धरती, हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके, दहशत में लोग

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia