'कहीं भेड़िया, कहीं तेंदुआ, कहीं अजगर, कहीं सांड़...', यूपी में हर दिन नया कांड, अखिलेश ने BJP सरकार कसा तंज
अखिलेश यादव ने एक मिनट से अधिक का एक समाचार चैनल का वीडियो साझा किया जिसमें बताया गया कि बहराइच जिले के मझौली गांव में मां की गोद से एक बच्चे को जंगली जानवर उठा ले गया।

समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जंगली जानवरों के हमलों और जीएसटी के मुद्दे पर शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा।
अखिलेश यादव ने जीएसटी के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी सरकार ग्राहक और दुकानदार के संबंधों को बर्बाद कर रही है।
यूपी में जंगली जानवरों का कहर
एसपी प्रमुख ने ‘एक्स’ पर बहराइच जिले में जंगली जानवर के हमले की एक खबर का वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘कहीं भेड़िया, कहीं तेंदुआ, कहीं अजगर, कहीं सांड़... उत्तर प्रदेश में दहशत का जो वातावरण बना हुआ है, उसके लिए बीजेपी सरकार कुछ करेगी या फिर यह कहकर पल्ला झाड़ लेगी कि जानवर के पदचिह्न नहीं मिले हैं?’’
यादव ने कहा, ‘‘जिन पर हमले हो रहे हैं, क्या उनके घायल शरीर के निशान काफी नहीं हैं? या फिर उनके जख्म जिनके बच्चे जानवर उठा ले जा रहे हैं?’’
उन्होंने तंज कसते हुए सवाल उठाया, ‘‘बीजेपी अब क्या सीसीटीवी के खिलािफ एफआईआर कराएगी?’’
अखिलेश यादव ने एक मिनट से अधिक का एक समाचार चैनल का वीडियो साझा किया जिसमें बताया गया कि बहराइच जिले के मझौली गांव में मां की गोद से एक बच्चे को जंगली जानवर उठा ले गया।
वीडियो में ग्रामीणों को खेतों में घेराबंदी करते हुए देखा जा सकता है।
GST को लेकर अखिलेश का BJP पर तंज
एसपी प्रमुख ने एक अन्य पोस्ट में जीएसटी का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘‘बीजेपी ने दिखावे के लिए तैयार सामान पर जीएसटी घटा दी, लेकिन जिन कच्चे माल से वह सामान बनता है उस पर जीएसटी बढ़ा दी। यही है बीजेपी के ‘जीएसटी गोलमाल’ का सच।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी कारोबारियों को संकट में डाल रही है, क्योंकि भाजपाई तो सड़कों पर नारे लगाकर, 50 प्रतिशत का भाषण देकर निकल गए। जब जनता बाजार में सस्ता सामान नहीं पा रही है, तो वह दुकानदारों से झगड़ रही है।’’
यादव ने कहा, ‘‘बीजेपी सुधार नहीं कर रही, बल्कि ग्राहक-दुकानदार के संबंधों को बर्बाद कर रही है। बीजेपी किसी की सगी नहीं है।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia