Wrestlers Protest: 'आंदोलन में कांग्रेस का नहीं था कोई हाथ', पहलवान साक्षी मलिक ने वीडियो जारी कर किए कई चौंकाने वाले खुलासे

सत्यव्रत कादियान ने बताया कि आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेता दीपेंद्र हुड्डा के कहने पर पहलवानों ने आंदोलन की शुरुआत की थी, जो कि सच नहीं है। उन्होंने बताया कि आंदोलन के लिए बीजेपी नेता बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने परमिशन ली थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रही महिला पहलवानों में से एक ओलंपिक में देश के लिए पदक लाने वाली साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने वीडियो जारी कर आंदोलन को लेक कई बड़े खुलासे किए हैं। इस वीडियो में साक्षी और उनके पति ने प्रदर्शन के हर पहलू के बारे में विस्तार से बताया है।

वीडियो में सत्यव्रत कादियान ने बताया कि आरोप लगाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के नेता दीपेंद्र हुड्डा के कहने पर पहलवानों ने आंदोलन की शुरुआत की थी, जो कि सच नहीं है। उन्होंने बताया कि आंदोलन के लिए बीजेपी नेता बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने परमिशन ली थी। इसके बाद उन्होंने इसके परमिशन की कॉपी भी अपने वीडियो में दिखाई।

साक्षी के पति ने कहा कि हमें मालूम भी नहीं था कि नई संसद का उद्घाटन होने वाले है, उन्होंने कहा कि 28 मई को होने वाली महिला महापंचायत का फैसला भी हमने नहीं बल्कि खाप पंचायत में लिया गया था। सत्यव्रत ने कहा कि हम हरिद्वार गए और हमने अपने मेडल अपने परिवार वालों और कोच को वापस किए। वहां क्या हो रहा था हमें नहीं पता। हम आंदोलनकारी नहीं है, हमें अनुभव नहीं है। हमें समझ नहीं आ रहा था कि कौन हमारे साथ है कौन हमारे खिलाफ है।

सत्यव्रत ने वीडियो में आगे बताया कि महिला पहलवानों के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा था, इसके खिलाफ हमलोग आवाज उठाना चाह रहे थे, लेकिन एकता की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा था। उन्होंने बताया कि हमलोगों ने पहले भी इसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की थी, लेकिन बात रेसलिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट तक पहुंच जाती थी और उस खिलाड़ी के करियर का बर्बाद करने की कोशिश होती थी। हमने सबसे बार-बार कहा है कि हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ नहीं है। हमारी लड़ाई सिर्फ बृजभूषण सिंह से हैं क्योंकि अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने काफी गलत काम किए हैं।


वहीं सक्षी मलिक ने कहा कि जिन लोगों के साथ गलत हुआ उन्हीं से सवाल पूछा जा रहा है कि इतने दिन तक चुप क्यों रहे, पहले क्यों नहीं आवाज उठाई।

साक्षी मलिक ने वीडियो में बताया कि सबसे पहले पहलवानों में एकता की कमी थी और हम एक साथ हो ही नहीं पाए। इसके बाद इसका दूसरा कारण ये था कि माइनर लड़की जिसने 161 और फिर 164 के बयान दिए। उसके कई दिन बाद उसने अपने बयान बदले क्योंकि उसके परिवार को डराया और धमकाया गया। तो हम सिंगल-सिंगल आवाज कैसे उठा सकते थे। कुश्ती में आने वाले ज्यादातर खिलाड़ी गरीब परिवार से होते हैं और उनमें हिम्मत की कमी होती है। उनमें ताकत नहीं है कि वो इतनी बड़ी व्यवस्था और इतने पॉवरफुल आदमी के खिलाफ आवाज उठा सके। जब भारत के टॉप रेसलर्स ने उनके खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन उन्हें किन-किन हालातों से गुजरना पड़ा।

साक्षी मलिक और सत्यव्रत कादियान ने खाप पंचायतों से नाराजगी को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि अगर खाप पंचायत को उनकी कोई बात बुरी लगी तो वह माफी मांगते हैं और अपील करते हैं कि अफवाह पर ध्यान न दें। वहीं साक्षी मलिक ने इस वीडियो में कहा कि हम चाहेंगे कि आगे भी मुश्किल समय में आप हमारा साथ दें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia