अमित शाह के बयान से धनखड़ के इस्तीफे का रहस्य और गहराया! रमेश ने पूछा- पूर्व उपराष्ट्रपति पूरी तरह से गुमनाम क्यों हैं?

गृहमंत्री अमित शाह ने धनखड़ के इस्तीफे को लेकर पहली बार कोई प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने सोमवार को कहा कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है। उनके इस बयान को लेकर जयराम रमेश ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है।

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
i
user

नवजीवन डेस्क

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान पर पलटवार किया है। जयराम रमेश ने कहा कि आज (सोमवार) गृह मंत्री ने इस पर और भी कुछ कहने की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने रहस्य को और गहरा ही कर दिया है। विपक्ष देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर लगातार सवाल पूछ रहा है। गृहमंत्री अमित शाह ने धनखड़ के इस्तीफे को लेकर पहली बार कोई प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने सोमवार को कहा कि जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है। उनके इस बयान को लेकर जयराम रमेश ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा है।

अमित शाह के बयान से और गहराया रहस्य- रमेश

कांग्रेस महासचिव ने अपने 'एक्स' अकाउंट से पोस्ट किया, “श्री जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 की रात अचानक और अप्रत्याशित रूप से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया। यह एक अभूतपूर्व घटना थी। एक दिन बाद, प्रधानमंत्री ने सिर्फ उन्हें अच्छी सेहत की शुभकामनाएं दीं। आज गृह मंत्री ने इस पर और भी कुछ कहने की कोशिश की है, लेकिन उन्होंने रहस्य को और गहरा ही कर दिया है।“

रमेश ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए आगे लिखा,  “इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं है कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर, दृढ़ और उत्साही श्री जगदीप धनखड़ एक महीने से भी ज़्यादा समय से पूरी तरह से गुमनाम क्यों हैं। इस्तीफ़े का यह पूरा प्रकरण वास्तव में विचित्र है और यह दर्शाता है कि जी2 (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह) कैसे काम करता है।“


धनखड़ के परिवार से भी नहीं हो रही बात- सुप्रिया सुले

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि, ‘जिस दिन जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया, बहुत सारे लोग उनसे मिले क्योंकि उन्होंने सबको नाश्ते पर आमंत्रित किया था। सच क्या है पता नहीं, लेकिन हमारे बहुत सालों से उस परिवार से संबंध है। हमने उनके परिवार के सदस्यों से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन किसी से बात नहीं हो पाई है।‘

धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले अमित शाह?

बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने पहली पार धनखड़ के इस्तीफे पर अपनी राय रखी है। अमित शाह ने कहा, 'धनखड़ साहब का इस्तीफा अपने आप में स्पष्ट है। उन्होंने अपने इस्तीफे के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। उन्होंने अपने अच्छे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों और सरकार के सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार भी व्यक्त किया है।'

 अमित शाह से जब विपक्ष की ओर से जगदीप धनखड़ के घर में नजरबंद करने के दावों बारे में पूछा गया तो बोले, 'ऐसा लगता है कि सच और झूठ की आपकी व्याख्या विपक्ष के बयानों पर आधारित है। हमें इस सब पर बखेड़ा नहीं खड़ा करना चाहिए। जगदीप धनखड़ एक संवैधानिक पद पर थे और उन्होंने संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने निजी स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया। इस मुद्दे पर ज्यादा विचार-विमर्श नहीं करना चाहिए।'


जगदीप धनखड़ ने  21 जुलाई को दिया था इस्तीफा

 पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ ने 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपे गए अपने इस्तीफे में उन्होंने अपने स्वास्थ्य को कारण बताया था। इस्तीफे के बाद से जगदीप धनखड़ कहीं भी दिखे नहीं हैं। विपक्ष का कहना है कि उनके परिवार से भी बात नहीं हो पा रही है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia