बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव से मिले CPI(M) नेता एमए बेबी, चुनाव को लेकर हुई चर्चा
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव ने यह बताने से परहेज किया कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में कितनी सीट पर दावेदारी कर रही है। इस समय 243 सदस्यीय विधानसभा में माकपा दो विधायक हैं।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एम ए बेबी ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार में 'इंडिया' गठबंधन के प्रमुख चेहरा तेजस्वी यादव से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
खबरों के मुताबिक, यह बैठक शाम को यादव के आवास पर हुई, जिसमें बेबी के साथ माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य विजय राघवन और अशोक धवले भी मौजूद थे।
'इंडिया' गठबंधन में मतभेद नहीं'
बैठक से पहले 'पीटीआई-वीडियो' से बातचीत में बेबी ने ‘इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया। उन्होंने कहा, "सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है। हम जल्द ही घोषणाएं करेंगे।"
सीटों की संख्या पर नहीं की टिप्पणी
माकपा महासचिव ने यह बताने से परहेज किया कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में कितनी सीट पर दावेदारी कर रही है। इस समय 243 सदस्यीय विधानसभा में माकपा दो विधायक हैं।
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: पहले चरण का नामांकन आज से शुरू, 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान
11 सीटों पर की गई चुनावी तैयारियों की समीक्षा
हालांकि, पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि गुरुवार पूर्वाह्न में हुई राज्य समिति की बैठक में उन ‘‘11 सीटों’’ पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की गई, जहां संगठन को मजबूत माना जाता है।
'इंडिया' गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है आरजेडी
बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व आरजेडी कर रहा है। इसमें भाकपा (माले) लिबरेशन, भाकपा और भाकपा (एम) के अलावा पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें: बिहार में दो चरण में होगा चुनाव, 6 और 11 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, 14 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजों का ऐलान
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव: तारीखों के ऐलान पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- चुनाव आयोग का BJP के साथ ‘गठबंधन’
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: तेजस्वी का हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा, बोले- ये घोषणा नहीं बल्कि मेरा प्रण है