वायनाड में राहुल गांधी के दफ्तर पर SFI के तोड़फोड़ के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन

SFI द्वारा वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में CPI (M) मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images
user

नवजीवन डेस्क

SFI द्वारा वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने दिल्ली में CPI (M) मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। कांग्रेस केरल इकाई ने स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि इसे माकपा के शीर्ष नेताओं की पूरी जानकारी के साथ अंजाम दिया गया। उधर, एआईसीसी महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने कहा कि यह शीर्ष माकपा नेतृत्व की पूरी जानकारी में हुआ, यदि नहीं, तो क्या मौके पर मौजूद जिला पुलिस का शीर्ष अधिकारी महज तमाशा बना रहेगा?

राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी राज्यभर में कई जगह पर प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: वायनाड: राहुल गांधी के दफ्तर में तोड़फोड़ मामला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कई जगहों पर प्रदर्शन, सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड

केरल के वायनाड में राहुल गांधी के दफ्तर में तोड़फोड़ पर सीताराम येचुरी का आया बयान, जानें क्या कहा?

वायनाड में राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़, SFI पर आरोप, कांग्रेस बोली- CMO में रची गई साजिश

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia