ममता बनर्जी ने भी खोला मोर्चा, कहा- ₹2000 का धमाका नहीं, अरबों भारतीयों के साथ अरबों का धोखा है, इन्हें माफ नहीं करना

तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने भी ₹2000 के नोट बंद करने की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने अरबों भारतीयों को नोटबंदी से परेशान किया है, उन्हें माफ नहीं करना है।

Getty Images
i
user

नवजीवन डेस्क

₹2000 का नोट बंद किए जाने या वापस लिए जाने की घोषणा पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह 2000 रुपए का धमाका नहीं, बल्कि अरबों भारतीयों के साथ अरबों डॉलर का धोखा है। उन्होंने आगे कहा है कि "मेरे प्यारे भाइयों-बहनों जागो। नोटबंदी के बाद जो तकलीफें सही थीं उन्हें भूलना नहीं हैं और जिन लोगों ने वह तकलीफें दी थी, उन्हें माफ नहीं करना है।"

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia