राहुल गांधी ने देश की जनता से की लोकतंत्र बचाने की अपील, बोले- 'वोट चोरी' के खिलाफ अभियान में हों शामिल
राहुल गाधी ने देश की जनात से अपील करते हुए कहा इस अभियान को आप समर्थन दें। हमारी वेबसाइट पर पूरी जानकारी है। आप इस अभियान में शामिल हों। हिंदूस्तान में जो वोट चोरी हो रही है, उसे रोकने का काम कीजिए।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "वोट चोरी ‘वन मैन, वन वोट’ के मूल सिद्धांत पर हमला है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए स्वच्छ मतदाता सूची बेहद जरूरी है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारी चुनाव आयोग से मांग स्पष्ट है- पारदर्शी बनें और डिजिटल मतदाता सूचियां जारी करें, ताकि लोग और राजनीतिक दल उनका ऑडिट कर सकें।"
राहुल गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह देश की जनात से अपील करते हुए कह रहे हैं, "इस अभियान को आप समर्थन दें। हमारी वेबसाइट http://votechori.in/ecdemand पर पूरी जानकारी है। आप इस अभियान में शामिल हों। हिंदूस्तान में जो वोट चोरी हो रही है, उसे रोकने का काम कीजिए। हमारे साथ जुड़ें और हमारी मांग का समर्थन करें- विजिट करें: http://votechori.in/ecdemand या 9650003420 पर मिस्ड कॉल दें। यह लड़ाई हमारे लोकतंत्र की रक्षा के लिए है, धन्यवाद।"
इसे भी पढ़ें: ‘वोट चोरी’ हमारे लोकतंत्र पर एटम बम, राहुल गांधी के खुलासे से चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर सवाल
इसे भी पढ़ें: 'सुन लें देश के गुनहगार, वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी', राहुल गांधी ने बताया कैसे किया वोट चोरी का खुलासा
इसे भी पढ़ें: 'देश में वोट की हो रही चोरी’, राहुल गांधी ने 'सबूतों के साथ' किया दावा, चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप
इसे भी पढ़ें: विष्णु नागर का व्यंग्यः राहुल गांधी ने डाकू को चोर बताकर जुल्म किया, डाकू भी खुश नहीं हैं और चोर भी!