Asian Games 2023: मुक्केबाजी में प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज, लवलीना भी फाइनल में, पदक हुआ कंफर्म

एशियन गेम्स में मुक्केबाज प्रीति पंवार ने ब्रॉन्ज जीतकर भारत को 62वां मेडल दिलाया। वहीं लवलीना भी फाइनल में पहुंच गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एशियाई खेलों के 10वें दिन मुक्केबाज प्रीति पंवार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को 62वां पदक दिलाया। वहीं स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भी फाइनल में पहुंच गई हैं। लवलीना ने कम से कम ब्रॉन्ज मेडल कंफर्म कर लिया है। लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) एश‍ियन गेम्स में गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेंगी। वहीं, उन्होंने पेर‍िस ओलंपिक के ल‍िए अपना स्पॉट बुक कर ल‍िया है।

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन ने मंगलवार को थाईलैंड की मानेकोन बाइसन पर 5:0 की जीत के साथ एशियाई खेलों में महिलाओं की 75 किग्रा मुक्केबाजी स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई।

इससे पहले, 54 किग्रा भार वर्ग में अंतिम चार में पहुंचकर 2024 ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली प्रीति ने मंगलवार को सेमीफाइनल में चीन की युआन चांग से हारने के बाद कांस्य पदक जीता।

सेमीफाइनल में प्रीति को चीनी खिलाड़ी के खिलाफ 5:0 से हार का सामना करना पड़ा।

प्रीति के कांस्य पदक ने 13 स्वर्ण, 24 रजत और 25 कांस्य पदक सहित कुल 62 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर भारत की स्थिति को और मजबूत कर दिया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia