सिनेमा

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने एक्टरों की दी सलाह, कहा- अधिक आत्मविश्वास एक दलदल की तरह, इससे कलाकार रहें दूर

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि जब कलाकार यह सोचने लगे कि अब वह बहुत बड़ा हो गया है और कुछ नया सीखने या सुधारने की उसे कोई जरूरत नहीं, तो यह एक खतरनाक स्थिति है। ऐसा आत्मविश्वास एक दलदल की तरह है, जिससे कलाकारों को दूर रहना चाहिए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी हाल ही में रिलीज हुए हिट स्ट्रीमिंग शो 'क्रिमिनल जस्टिस' के चौथे सीजन की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस बीच उन्होंने कलाकारों को अधिक आत्मविश्वास से दूर रहने की सलाह दी।

Published: undefined

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि जब कलाकार यह सोचने लगे कि अब वह बहुत बड़ा हो गया है और कुछ नया सीखने या सुधारने की उसे कोई जरूरत नहीं, तो यह एक खतरनाक स्थिति है। ऐसा आत्मविश्वास एक दलदल की तरह है, जिससे कलाकारों को दूर रहना चाहिए।

अभिनेता ने कहा कि एक कलाकार को अपनी एक्टिंग को सरल और आकर्षक बनाने का प्रयास करना चाहिए। एक्टिंग में ऐसा तरीका खोजना चाहिए, जो स्क्रीन पर न तो ज्यादा दिखावा लगे, न ही बोरिंग लगे। एक्टिंग में सहजता और मेहनत का सही संतुलन होना चाहिए।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, "आराम की भावना होना कोई खतरनाक चीज नहीं है, लेकिन अगर यह आराम ज्यादा आत्मविश्वास के वजह से हो रहा हो तो, यह खतरनाक हो सकता है। एक्टिंग को स्क्रीन पर आसान दिखाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। इसके लिए सीखते रहने की जरूरत पड़ती रहती है। जब कलाकार यह सोचने लगे कि अब वह बहुत बड़ा हो गया है और कुछ नया सीखने या सुधारने की उसे कोई जरूरत नहीं, तो यह एक खतरनाक स्थिति है। ऐसा आत्मविश्वास एक दलदल की तरह है, जिससे कलाकारों को दूर रहना चाहिए।"

पंकज ने कहा, "एक्टिंग के बेजान और सहज होने में बहुत बारीक फर्क होता है। अगर एक्टिंग में जान नहीं होगी तो वह फीकी और सुस्त लगेगी। वहीं, अगर एक्टिंग जानदार होगी, तो उसका खास असर और भाव जरूर दिखाई देगा।"

Published: undefined

'क्रिमिनल जस्टिस' एक क्राइम थ्रिलर और लीगल ड्रामा टीवी सीरीज है। यह सीरीज 2008 में बनी ब्रिटेन की इसी नाम की टीवी सीरीज पर आधारित है। इस शो के चौथे सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ सुरवीन चावला और श्वेता बसु प्रसाद भी मुख्य भूमिका में हैं।

'क्रिमिनल जस्टिस' का चौथा सीजन अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया ने मिलकर बनाया है। इसे रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है। यह सीजन जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined