सिनेमा

सिनेजीवन: बालकृष्ण, उर्वशी स्टारर ‘डाकू महाराज’ हिंदी में इस दिन होगी रिलीज और `पद्मावत` के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

सफल तेलुगू फिल्म ‘डाकू महाराज’ हिंदी में 24 जनवरी को रिलीज होगी और सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी दीपिका, शाहिद और रणवीर स्टारर ‘पद्मावत’।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बालकृष्ण, उर्वशी स्टारर ‘डाकू महाराज’ हिंदी में 24 जनवरी को रिलीज होगी

सफल तेलुगू फिल्म ‘डाकू महाराज’ हिंदी में 24 जनवरी को रिलीज होगी। इसमें अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला ने अहम भूमिका निभाई है। शानदार सितारों से सजी ‘डाकू महाराज’ हिंदी भाषी क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है। नंदमुरी बालकृष्ण की मुख्य भूमिका वाली मसाला एंटरटेनर का हिंदी वर्जन 24 जनवरी को रिलीज होगा। साउथ में बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के बाद ‘डाकू महाराज’ के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर 24 जनवरी को हिंदी डब रिलीज की घोषणा की है। जय विरात्र एंटरटेनमेंट लिमिटेड के सहयोग से फिल्म रिलीज होगी। सितारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज, फॉर्च्यून फॉर सिनेमा के सहयोग से बनी आदित्य भाटिया और अतुल राजानी की फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है। सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला स्टारर ‘डाकू महाराज’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल रही और 10 दिनों में दुनिया भर में 165 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की है।

'डाकू महाराज' एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है, जिसे साउथ के दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हिंदी रिलीज को लेकर उत्सुक अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण ने कहा, "प्रशंसकों से मिला प्यार और प्रतिक्रिया वाकई बहुत ही शानदार रही। ‘डाकू महाराज’ मेरे दिल के बहुत करीब की फिल्म है और मैं रोमांचित हूं कि यह अब पूरे भारत में दर्शकों तक पहुंच रही है। मैं हिंदी भाषी प्रशंसकों को भी शानदार अनुभव कराना चाहता हूं उनकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।" फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा, "डाकू महाराज पर काम करना एक कभी न भूलने वाली जर्नी रही। फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स हैं और मुझे यकीन है कि हिंदी दर्शक भी इसे साउथ के दर्शकों की तरह ही पसंद करेंगे। इस तरह के शानदार सिनेमाई अनुभव का हिस्सा बनना सम्मान की बात है।”

Published: undefined

सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी दीपिका, शाहिद और रणवीर स्टारर ‘पद्मावत’

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को रिलीज हुए सात साल पूरे हो चुके हैं। 2018 में आई फिल्म अपनी 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर 24 जनवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होगी। वायकॉम 18 स्टूडियोज ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के पोस्टर को साझा करते हुए दर्शकों को जानकारी और कैप्शन में लिखा, "बड़े पर्दे पर फिर से 'पद्मावत' की कहानी को देखें। फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है।"दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी 'पद्मावत' भारतीय सिनेमा की शानदार और व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में से एक है। ‘पद्मावत’ मलिक मुहम्मद जायसी की कविता 'पद्मावत' पर आधारित ऐतिहासिक ड्रामा है, जिसमें रानी पद्मावती की सुंदरता, क्रूर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ उनके विद्रोह और अदम्य साहस की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था। वहीं, रणवीर सिंह खलनायक खिलजी के रूप में और शाहिद कपूर राजा रतन सिंह की भूमिका में दिखे थे।

फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर के साथ अदिति राव हैदरी, रजा मुराद, जिम सर्भ, अनुप्रिया गोयनका समेत अन्य सितारे अहम भूमिका में नजर आए थे। ज्ञात हो कि सिनेमाघरों में कई फिल्में दोबारा से रिलीज हो चुकी हैं। अब इस सूची में 'पद्मावत' का नाम भी शामिल हो चुका है। सिनेमाघरों में 'कहो ना प्यार है', 'कल हो ना हो', 'बीवी नंबर वन', 'लैला मजनू', 'रॉकस्टार', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'करण अर्जुन', 'रहना है तेरे दिल में', 'तुम्बाड', 'सत्या' के साथ ही अन्य कई फिल्में फिर से रिलीज हो चुकी हैं। इसके साथ ही रजनीकांत की सफल फिल्म 'बाशा' भी रिलीज के 30 साल पूरे होने के अवसर पर सिनेमाघरों में फिर से रिलीज को तैयार है। हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के रिलीज की तारीख की अभी घोषणा नहीं की है।

Published: undefined

तेलुगु एक्ट्रेस कपिलाक्षी को हुई गंभीर बीमारी, सुनकर चिंता में पड़े फैंस

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कपिलाक्षी मल्होत्रा को गंभीर बीमारी हो गई है। वह मायोसिटिस नाम की एक दुर्लभ और गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं, जो सीधे मांसपेशियों पर असर डालती है। एक्ट्रेस के बारे में यह जानकारी पाकर उनके फैंस परेशान हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक कपिलाक्षी पिछले दो सालों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपने प्रोफेशनल काम में कोई भी कमी नहीं आने दी। इस बीमारी के कारण उनका शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद वो अपने काम पर पूरा ध्यान दे रही हैं और शूटिंग में व्यस्त हैं। कपिलाक्षी के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि उन्हें ये बीमारी उनके बॉलीवुड डेब्यू के दौरान हुई शूटिंग के दौरान पता चली थी।

मायोसाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम अपनी ही मांसपेशियों पर हमला करने लगता है। इससे मांसपेशियों में सूजन आ जाती है, जो समय-समय पर बढ़ती और घटती रहती है। ये सूजन मांसपेशियों को कमजोर बना देती है, जिससे मांसपेशियों में दर्द भी होता है। इससे शरीर में भी दर्द महसूस होता है। मायोसाइटिस का कोई स्थायी इलाज नहीं है। इस बीमारी में डॉक्टर आपके लक्षणों का इलाज करते हैं ताकि आपकी दैनिक गतिविधियों पर बीमारी का प्रभाव कम हो सके।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

‘आध्यात्मिक महोत्सव’ महाकुंभ में शामिल हुए अनुपम खेर, बोले- ‘मेरा सौभाग्य’

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल हुए। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अभिनेता ने महाकुंभ को आध्यात्मिक महोत्सव बताया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी आभार जताया। सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेता अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर महाकुंभ से एक वीडियो साझा करते हुए इसे जादूनगरी बताया। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “कल महाकुंभ के पावन स्थल पर पहुंचा हूं। ये जादूनगरी है! यहां का वातावरण यहां आकर ही महसूस किया जा सकता। हर तरफ उन्माद है, भक्ति भाव है, जिज्ञासा है, प्रश्न है, प्रश्नों के उत्तर हैं और प्रसन्नता है। यहां दूर-दूर तक आध्यात्मिक महोत्सव है।” अभिनेता ने महाकुंभ में आध्यात्मिक गुरु स्वामी अवधेशानंद गिरी से भी मुलाकात की और बताया कि उनसे मुलाकात और महाकुंभ में आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। खेर ने लिखा, “मैं स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज का मेरे प्रति स्नेह और आदर के लिए हृदय से आभारी हूं। उनके साथ समय बिताना और सनातन का ज्ञान प्राप्त करना मेरा सौभाग्य है!” अभिनेता ने महाकुंभ की व्यवस्था को लेकर योगी सरकार की तारीफ की और सीएम योगी का आभार भी जताया। उन्होंने आगे लिखा, “मैं विश्व के बड़े से बड़े होटलों में रहा हूं। यहां के इंतजाम किसी से कम नहीं। केवल 35 दिनों में इस नगरी को खड़ा कर देना अद्भुत है। इस छोटे से वीडियो में कुछ भी नहीं है, जो यहां असल में है। मैं उत्तर प्रदेश की सरकार और खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई देता हूं। जय मां गंगा।”

अभिनेता अक्सर देश भर के मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए जाया करते हैं। खेर हाल ही में मुंबई स्थित सिद्धि विनायक मंदिर बप्पा के दर्शन को पहुंचे थे, जहां अभिनेता ने बताया था कि बप्पा के दर्शन करने से उन्हें शांति के साथ ही शक्ति भी मिलती है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते नजर आए। अभिनेता मंदिर में हाथ जोड़े दिखे थे। उन्होंने लिखा था, “मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा की। आपके और आप सबके परिवार के लिए प्रभु के दरबार में नतमस्तक होकर प्रार्थना की। इससे शांति मिलती है और शक्ति भी। गणपति बप्पा मोरया।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined