सिनेमा

मुझे डांस करना नहीं आता: कल्कि कोचलिन

कल्कि कोचलिन ने कहा कि गाना ‘नाच बसंती’ पर डांस करना मेरे लिए डरावना था क्योंकि मुझे डांस करना नहीं आता है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

फिल्म 'देव डी' और 'वेटिंग' में अपने अभिनय के लिए वाहवाही बटोरने वाली अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने कहा कि उन्हें डांस करना नहीं आता है लेकिन उन्हें अपनी अगली फिल्म 'जिया और जिया' के गाने 'नाच बसंती' पर डांस के लिए काफी अभ्यास करना पड़ा। अभिनेत्री कल्कि ने कहा कि गाना ‘नाच बसंती’ पर डांस करना मेरे लिए डरावना था क्योंकि मुझे डांस करना नहीं आता है लेकिन मैंने निर्देशक हॉवर्ड रोजमेयर के साथ इस गाने पर काफी मेहनत की।

कल्कि कोचलिन ने फिल्म में रिचा चड्ढा के साथ काम करने के अनुभव के बारे में कहा, "हम एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। हमने एक साथ 'ट्रिवीअल डिजास्टर' नामक नाटक किया है। रिचा चड्ढा एक अच्छी अभिनेत्री हैं और मैं उनकी काफी प्रशंसक हूं।

फिल्म 'जिया और जिया' के बारे में बात करते हुए कल्कि ने कहा, “यह फिल्म दो लड़कियों के बारे में है जो कि एक रोड ट्रिप पर जाती हैं, दोनों का नाम जिया है लेकिन दोनों एक दूसरे से काफी अलग हैं। यह फिल्म जीवन को पूरी तरह से जीने के बारे में है।" 27 अक्टूबर को फिल्म'जिया और जिया’ रिलीज होगी।

अपनी इच्छाओं के बारे में कल्कि कोचलिन ने कहा, "मैं एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म करना चाहूंगी जहां फिल्म के अंत में मुझे एक लड़का मिले और मैं उसे जान से ना मारूं। मैं एक एक्शन फिल्म भी करना चाहूंगी, जहां लड़की को एक्शन करने का मौका मिले। मैं एक ऐतिहासिक फिल्म भी करना चाहूंगी, क्योंकि मुझे इतिहास पसंद है और सिस्टर निवेदिता मुझे हमेशा से आकर्षक लगी हैं।”

Published: 19 Oct 2017, 9:36 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 19 Oct 2017, 9:36 PM IST

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज