सिनेमा

‘पद्मावती’ अब ‘पद्मावत’ बनकर 25 जनवरी को होगी रिलीज, विरोध पर अड़ी करणी सेना

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ अब ‘पद्मावत’ बनकर 25 जनवरी को रिलीज होगी। करणी सेना के विरोध-प्रदर्शन के बाद फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। पहले ये 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 25 जनवरी को फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज के लिए तैयार

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ अब ‘पद्मावत’ बनकर 25 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म की रिलीज करने की तारीख 1 दिसंबर को रखा गया था, लेकिन करणी सेना के विरोध-प्रदर्शन और तोड़फोड़ के बाद फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था।

Published: undefined

सेंसर बोर्ड ने कुछ इतिहासकारों और राजस्थान के पूर्ववर्ती राजघराने के कुछ सदस्यों के फिल्म देखने के बाद इसे 5 संशोधनों के साथ रिलीज करने की इजाजत दे दी। इसमें एक संशोधन फिल्म ‘पद्मावती’ का नाम बदलकर ‘पद्मावत’ करना भी था।

फिल्म की शुरुआत में एक डिस्क्लेमर दिखाया जाना है जिसमें यह साफ किया जाएगा कि ये फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों के सत्य होने का दावा नहीं करती है। इसके साथ डिस्क्लेमर में सती प्रथा के समर्थन न करने की बात भी होगी। फिल्म के एक गाने ‘घूमर’ में कुछ बदलाव भी किया जाएगा। फिल्म में दिखाई गई ऐतिहासिक जगहों के बारे में जानकारी दुरुस्त की जाएगी।

लेकिन दूसरी तरफ करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि फिल्म ‘पद्मावत’ को कभी भी और कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे। इसका जमकर विरोध किया जाएगा। इस फिल्म में भारतीय संस्कृति और सम्मान की प्रतीक रानी पद्मावती का अपमान हुआ है। उनका अपमान करणी सेना और सर्व समाज किसी भी सूरत में नहीं सहेगा।

करणी सेना ने 27 जनवरी को चितौड़गढ़ किले में सर्व समाज से जुटने का आह्वान किया है। वहीं आगे के आंदोलन की रणनीति तय होगी।

तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है इसलिए निर्माता इसे भुनाने की कोशिश कर रहे हैं। 25 जनवरी को अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ और 26 जनवरी को मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘अय्यारी’ रिलीज होगी। इन दोनों फिल्मों से ‘पद्मावत’ के जबरदस्त टकराव की संभावना है।

वहीं फिल्म पैडमन के अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, “ कोई भी निर्माता अपनी फिल्म को कभी भी रिलीज करने के लिए स्वतंत्र है।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined