अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मुंबई के बांद्रा स्थित घर को बुलेटप्रूफ करने के साथ ही घर के बाहर हाई-टेक सिक्योरिटी भी तैनात की। सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हाई रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ ही पुलिस ने घर के ठीक सामने चौकी भी बनाई है। गौरतलब है, पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान के घर 5 राउंड फायरिंग की गई थी, जिसके कुछ महीने बाद सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दकी की हत्या भी कर दी गई थी। इन तमाम स्थितियों को देखते हुए सलमान खान के उस बालकनी पर खास तौर पर बुलेट प्रूफ ग्लास लगाया गया, जहां से सलमान अपने प्रशंसकों का अभिवादन करते हैं। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी हाई सिक्योरिटी तैनात की गई है। बता दें, सलमान खान को पिछले कई दिनों से लॉरेंस के नाम से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। जानकारी के अनुसार 1998 में काले हिरण के शिकार की घटना को लेकर बिश्नोई समुदाय नाराज है। शिकार की घटना का जिक्र करते हुए लॉरेंस ने एक साक्षात्कार में अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी।
ऐसे में अभिनेता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उनके घर को बुलेट प्रूफ करने के साथ ही घर के बाहर भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है। सलमान खान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मुंबई क्राइम ब्रांच ने हत्या के 85 दिन बाद 4,590 पन्नों का आरोप पत्र स्पेशल मकोका कोर्ट में दायर किया था। यह आरोप पत्र अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार 26 आरोपियों और 3 फरार आरोपियों शुभम लोनकर, जीशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई के खिलाफ दायर किया गया। आरोप पत्र में कुल 180 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।
Published: undefined
ऑस्कर पुरस्कार विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी को उनके साथी साउंड डिजाइनर विजय कुमार के साथ मलयालम सिनेमा की शानदार फिल्म ‘आडुजीविथम : द गोट लाइफ' में बेहतरीन काम के लिए 72वें गोल्डन रील अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गयाभारतीय साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी ने सोशल मीडिया पर अपने एक्स हैंडल के जरिए खबर साझा की। उन्होंने लिखा, "मुझे आप सभी को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मुझे और विजय को फिल्म ‘आडुजीविथम : द गोट लाइफ' में हमारे काम के लिए एमपीएसई ऑफ अमेरिका में 72वें गोल्डन रील अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया। हमें उड़ान भरने का मौका देने के लिए धन्यवाद।” गोल्डन रील अवॉर्ड्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध संस्था मोशन पिक्चर साउंड एडिटर्स (एमपीएसई) आयोजित करती है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को साउंड संपादन की दुनिया में सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक माना जाता है।
‘आडुजीविथम : द गोट लाइफ' के साथ साउंड संपादन में उत्कृष्ट उपलब्धि - फीचर अंतरराष्ट्रीय श्रेणी कॉम्पटिशन में 'एमिलिया पेरेज', 'द गर्ल विद द नीडल' और 'नीकैप' समेत कई अंतरराष्ट्रीय फिल्में हैं ‘आडुजीविथम : द गोट लाइफ' में अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में हैं, जिसका निर्देशन जाने-माने मलयालम निर्देशक ब्लेसी ने किया है। फिल्म इसी नाम से बेन्यामिन के उपन्यास पर बनी है। फिल्म वास्तविक जीवन की घटना पर आधारित है। केरल के एक प्रवासी श्रमिक नजीब पर आधारित कहानी शानदार अंदाज में उसकी जिंदगी के दर्द और जज्बे को दिखाती है, जो रोजगार के लिए सऊदी अरब गया था और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के बाद रेगिस्तान में चरवाहा बन जाता है। असहाय और कठोर श्रम करने पर मजबूर, नजीब अंत में वहां से भागकर भारत लौट आता है। पिछले साल रिलीज हुई फिल्म को आलोचकों की ओर से काफी प्रशंसा मिली। ‘आदुजीविथम’ ने 54वें केरल राज्य फिल्म पुरस्कारों में नौ फिल्म पुरस्कार जीते। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (ब्लेसी), सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पृथ्वीराज) और सर्वश्रेष्ठ साउंड मिक्सिंग (रेसुल पुकुट्टी और सरथ मोहन) सहित कई श्रेणियों में पुरस्कार जीते। इस फिल्म में संगीत एआर रहमान ने दिया था।
Published: undefined
अभिनेत्री वामिका गब्बी ‘बेबी जॉन’ के बाद अब अभिनेता अदिवी शेष के साथ ‘जी2’ में नजर आएंगी। अभिनेत्री निर्देशक विनय कुमार सिरिगिनेडी की जासूसी-थ्रिलर ‘जी2’ के कलाकारों में शामिल हो गई हैं। ‘जी2’ साल 2018 की हिट जासूसी-थ्रिलर ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है, जिसकी कहानी को मुख्य अभिनेता अदिवी शेष ने लिखा है। वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, वामिका फ्रेंचाइजी की इस किस्त में अदिवी शेष के साथ शामिल हो चुकी हैं। अभिनेत्री ने कहा कि वह 'जी2' का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं। ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ काम करना मुझे सीमाओं को आगे बढ़ाने और अपने किरदार में नई ऊर्जा लाने के लिए प्रेरित करता है। मैं दर्शकों को नए अनुभव कराने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती। मैं ‘जी2’ को लेकर उत्साहित हूं और यह खास होने वाला है।“
जानकारी के अनुसार गब्बी ने शेष संग ‘जी2’ के लिए यूरोप में शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। फिल्म में अदिवी शेष और वामिका गब्बी के साथ अभिनेता इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म के कलाकारों में मुरली शर्मा, सुप्रिया यारलागड्डा और मधु शालिनी भी हैं। ‘जी2’ का निर्माण विश्व प्रसाद और अभिषेक अग्रवाल ने पीपल मीडिया फैक्ट्री, अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स और एके एंटरटेनमेंट्स के तहत किया है। पैन इंडिया ‘जी2’ हिंदी के साथ ही तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वामिका के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो अभिनेत्री सीरीज ‘जुबली’, ‘खुफिया’ और ‘चार्ली चोपड़ा एंड’, ‘द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली’ में शानदार काम करने के बाद इंडस्ट्री में एक खास पहचान बनाने में सफल रहीं।
Published: undefined
'बिग बॉस 17' की पूर्व प्रतियोगी आयशा खान जल्द ही शो 'दिल को रफू कर ले' में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने साझा किया कि शो में उनका किरदार 'जिंदगी से भरपूर' और खुशमिजाज है। अभिनेत्री आयशा शो में रवि दुबे और सरगुन मेहता की 'दिल को रफू कर ले' में निक्की का किरदार निभाती नजर आएंगी, जिसे रवि दुबे और सरगुन मेहता के बैनर ड्रीमियता ड्रामा ने बनाया है। शो में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, " लेखिका मीनाक्षी स्क्रिप्ट पढ़कर मुझे सुना रही थीं तो मैंने सुझाव दिया कि लड़की का नाम ख्वाहिश होना चाहिए क्योंकि उसके अंदर बहुत सारे सपने और बहुत सारी महत्वाकांक्षाएं हैं। लेकिन मीनाक्षी ने कहा, नहीं यह निक्की है, वह जो हमेशा अपने मन का काम करती है, वह काम को चुटकियों में करती है। सच वह पल मेरे साथ रहा और मुझे एहसास हुआ कि निक्की जिंदगी से भरपूर है। वह एक मस्तमौला, जीवंत और खुशमिजाज लड़की है।”
अभिनेत्री ने बताया कि निक्की वैसी ही हैं जैसी स्क्रीन पर दिखती हैं। उन्होंने कहा, "मेरा व्यक्तित्व बिल्कुल निक्की जैसा है। मैं बहुत सीधी-सादी हूं - चेहरे से, हमेशा खुश रहने वाली, मजेदार और चुलबुली लड़की हूं। लेकिन हां, निक्की की एनर्जी दूसरे स्तर पर है और मुझे नहीं लगता कि मैं इस मामले में उससे मेल खा सकती हूं।" आयशा शो में करण वी ग्रोवर के साथ नजर आएंगी। उन्होंने करण को लेकर कहा कि वह ऑन और ऑफ कैमरा शूटिंग करके बहुत अच्छा समय बिता रही हैं। अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं ऐसे अभिनेताओं के साथ काम करके काफी कुछ सीख रही हूं। करण, चिराग, मीनाक्षी, स्वाति जी, कमल और निर्मल मैम को जब भी मैं परफॉर्म करते देखती हूं, तो मुझे बहुत खुशी होती है और मैं हमेशा उनकी शूटिंग देखने के लिए उत्साहित रहती हूं।”अभिनेत्री ने करण के बारे में कहा, “ वह एक शानदार अभिनेता और एक अद्भुत इंसान हैं। मुझे लगा कि वह बहुत गंभीर व्यक्ति होंगे, लेकिन वह बहुत मजेदार इंसान हैं। हमारे बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है और मैं वास्तव में सभी को मिस करने वाली हूं।”
Published: undefined
अभिनेता राहुल देव ने अपनी थ्रिलर वेब-सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ की रिलीज को साल 2025 की शानदार और दिलचस्प शुरुआत बताया। राहुल ने कहा, “इस प्रोजेक्ट पर काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा और इस वेब सीरीज की रिलीज के साथ 2025 की शानदार शुरुआत करना दिलचस्प है। एपिक ऑन पर ‘गृह लक्ष्मी’ की रिलीज की तारीख 16 जनवरी है। बेहतरीन कलाकार और बेहतरीन टीम के साथ मुझे इसमें काम करने का शानदार अनुभव मिला। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मुझे इस नए अंदाज में देखकर पसंद करेंगे और अपना प्यार देते रहेंगे।” नई दिल्ली में जन्मे राहुल देव और उनके अभिनेता भाई मुकुल देव हरि देव के बेटे हैं, जो एक सहायक पुलिस आयुक्त थे। अभिनेता ने साल 2000 में सनी देओल और मनीषा कोइराला स्टारर ‘चैंपियन’ में खलनायक की भूमिका निभाई थी।
इसके बाद वह साल 2011 में पंजाबी फिल्म ‘धरती’ में एक खलनायक के रूप में भी दिखाई दिए थे। इसके बाद अभिनेता ने मलयालम सिनेमा में की ओर रुख किया, जहां उन्होंने ‘श्रृंगारवेलन’ सहित कई फिल्में कीं। उन्होंने साल 2013 में ‘देवों के देव महादेव’ के साथ टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू किया था। शो में उन्होंने राक्षस अरुणासुर की भूमिका निभाई थी। अभिनेता ‘बिग बॉस 10’ में भी भाग ले चुके हैं। हिंदी, साउथ के बाद वह साल 2018 में आई भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2’ में भी दिखाई दिए थे। इस बीच अभिनेता राहुल की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो उन्होंने पहली शादी रीना से की थी, जिनकी 2009 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी। उनकी शादी को 11 साल हुए थे और उनका एक बेटा है, जिसका नाम सिद्धार्थ है। वर्तमान में राहुल देव मॉडल और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे के साथ रिलेशनशिप में हैं। गोडसे प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘फैशन’, ‘ऑल द बेस्ट फन बिगिन्स’, ‘जेल’, ‘हेल्प’ और करीना कपूर खान स्टारर ‘हीरोइन’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined