सिनेमा

फिल्म 'किंग' के सेट पर शाहरुख खान को लगी चोट, अमेरिका में हुई सर्जरी, एक महीने तक आराम की सलाह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरुख को चोट लगने पर चिंता जताते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। ममता ने कहा कि शूटिंग के दौरान मेरे भाई शाहरुख को चोट लगने की खबरें मुझे चिंतित कर रही हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

फिल्म 'किंग' के सेट पर शाहरुख खान को लगी चोट, अमेरिका में हुई सर्जरी, एक महीने तक आराम की सलाह
फिल्म 'किंग' के सेट पर शाहरुख खान को लगी चोट, अमेरिका में हुई सर्जरी, एक महीने तक आराम की सलाह फोटोः सोशल मीडिया

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी फिल्म 'किंग' की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं। खबर के मुताबिक, मांसपेशियों में लगी गंभीर चोट के लिए अमेरिका में उनकी सर्जरी हुई है। डॉक्टरों ने सर्जरी के बाद उन्हें एक महीने तक आराम की सलाह दी है। इस कारण फिल्म की शूटिंग अब चल गई है।

Published: undefined

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरुख को चोट लगने पर चिंता जताते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। ममता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, शूटिंग के दौरान मेरे भाई शाहरुख खान को मांसपेशियों में चोट लगने की खबरें मुझे चिंतित कर रही हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

Published: undefined

शाहरुख को चोट कब लगी और कहां लगी, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्हें मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान यह चोट लगी। जिसके बाद वह अपनी टीम के साथ इलाज के लिए अमेरिका गए, जहां मांसपेशियों में चोट के कारण उनकी सर्जरी हुई है।

Published: undefined

फिल्म किंग 2026 में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान के अलावा दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, अनिल कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म किंग की शूटिंग अब सितंबर या अक्टूबर में तब शुरू होगी, जब शाहरुख पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। फिलहाल, नई शूटिंग डेट्स का इंतजार किया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined