अक्षय कुमार ‘भूल भुलैया’ के बाद एक और हॉरर-कॉमेडी में दिखेंगे। दावा है कि डर और हंसी का डबल डोज शानदार होगा। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें वो लालटेन थामे दिख रहे हैं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर अक्षय कुमार ने इसे लेकर अपडेट दिया है। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “आज हम हॉरर कॉमेडी ‘भूत बंगला’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आकर बेहद उत्साहित हूं। आपके लिए ये डर और हंसी का डबल डोज 2 अप्रैल, 2026 को सिनेमाघरों में आएगा। आप सभी से शुभकामनाएं चाहिए।“ प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'भूत बंगला' बालाजी मोशन पिक्चर्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा द्वारा निर्मित फिल्म के सह-निर्माता फारा शेख और वेदांत विकास बाली हैं। फिल्म की कहानी को आकाश कौशिक ने लिखा है। 'भूत बंगला' 2 अप्रैल 2026 में रिलीज होगी।
फिल्म की जानकारी प्रियदर्शन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी थी। लिखा था, "14 साल बाद, मैं अपने पुराने दोस्त अक्षय कुमार के साथ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म के लिए फिर से जुड़ रहा हूं। इस फिल्म के माध्यम से मैं एकता कपूर के साथ पहली बार काम कर रहा हूं। कुछ खास के लिए आप सब तैयार हो जाइए! भूत बंगला।" अक्षय कुमार 'भूल भुलैया' में काम कर चुके हैं। प्रियदर्शन के निर्देशन में तैयार 'भूल भुलैया' साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के साथ मिलकर किशन कुमार ने किया था। फिल्म में शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
Published: undefined
साउथ एक्टर चियान विक्रम की फिल्म "वीरा धीरा सूरन पार्ट 2" का शानदार टीजर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म निर्माता एस. यू. अरुण कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एस. जे. सूर्या, सूरज वेंजरमूडू, दुशारा विजयन सहित अन्य स्टार्स ने मुख्य किरदार निभाया हैं ।
फिल्म का टीज़र शानदार दिख रहा है जिसमे चियान विक्रम एकदम देसी अंदाज में काफी सशक्त भूमिका में दिख रहे हैं। टीजर में सबसे खास बात यह है कि कहानी बहुत नेचुरल दिख रही है। एक्शन भरपूर है साथ ही दर्शकों को जबरदस्त ऐक्टिंग देखने का मज़ा मिलने वाला है। टीजर में चियान विक्रम का इन्सेक्ट लुक देख सकते हैं साथ ही पुलिस और अपराधियों के बीच जंगल तक चेंजिंग सीक्वेंस भी दिख रहा हैं । टीजर में मेकर्स में काफ़ी सस्पेंस और थ्रिल एलिमेंट रखा हैं । चियान विक्रम के हाथों में धारदार हथियार और एक्शन सीक्वेंस के साथ 1 मिनट और 47 सेकंड का टीजर कई सारे सवालों के साथ ख़त्म होता हैं
Published: undefined
शानदार अभिनय और दमदार आवाज के दम पर खुद को इंडस्ट्री में एक खास मुकाम पर स्थापित करने वाले दिलजीत दोसांझ महाकाल का दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। दोसांझ ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया, जिसमें वह भक्ति में डूबे नजर आए। मंदिर पहुंचे दिलजीत दोसांझ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “जय श्री महाकाल।” एक्टर सिंगर सुबह होने वाली भस्म आरती में भी शामिल हुए। वीडियो में दिलजीत सफेद रंग की धोती और अंगवस्त्र के साथ मैचिंग पगड़ी पहने नजर आए। महाकालेश्वर के प्रांगण में दोसांझ बैठकर ध्यान लगाते और प्रार्थना करते नजर आए। मंदिर पहुंचे दिलजीत को पुजारियों ने आशीर्वाद के रूप में अगंवस्त्र भेंट किया। भक्ति में लीन दोसांझ ने माथे पर टीका भी लगवाया।
लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए इंदौर पहुंचे अभिनेता इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। मंदिर वाले वीडियो से पहले दोसांझ ने इंदौर का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह मशहूर ‘छप्पन दुकान’ पर बैठकर पोहा खाते नजर आए थे। दोसांझ ने अपने एक्स हैंडल पर एक मिनट का वीडियो साझा किया था, जिसमें वह यह बताते हुए नजर आए कि यहां का पोहा बहुत मशहूर है, जो कि मुझे हर रोज खाना होता है। पोहे का स्वाद चखने के बाद सिंगर कहते हैं वाह, वाह! वीडियो में जहां वो खुद पोहा खाते नजर आए थे, तो वहीं एक बुजुर्ग शख्स को भी प्यार से पोहा खिलाते हुए दिखे थे। पोहे की लुत्फ उठाने के साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों को हेल्थ टिप्स भी दिए थे। वो लोगों से खास अपील करते नजर आए थे। सुबह-सुबह उठें, साइकिलिंग करें, अपनी सेहत का ध्यान रखें। इतना ही नहीं दोसांझ ने साइकिलिंग कर रहे लोगों को अपने शो के टिकट भी दिए और इसके बाद उन्हें अपने शो में इनवाइट करते हुए कहा कि आप आइए और आनंद उठाइए।
Published: undefined
फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट साझा किया, जिसमें अभिनेत्री ने बताया कि जो आपके लिए है, वो आपको सही समय पर मिल जाएगा। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर अभिनेत्री ने एक फोटो साझा करते हुए लिखा, “जो आपके लिए है, वो सही समय पर मिल जाएगा।“इसके साथ ही अभिनेत्री ने एक और पोस्ट साझा कर छुट्टियों पर जाने की जानकारी दी। मनीषा कोइराला उन हस्तियों में शुमार हैं, जो सोशल मीडिया पर छोटी-बड़ी हर तरह की पोस्ट प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। क्रिप्टिक पोस्ट से पहले अभिनेत्री ने नई किताब लिखने की जानकारी अपने प्रशंसकों को दी थी।
जानकारी देते हुए ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, “मुझे अपना नया मैकबुक मिला और मैं लिखने की तैयारी में हूं। नए सफर के लिए उत्साह और घबराहट दोनों महसूस कर रही हूं, लेकिन मैं इसमें डूबने के लिए और अपने सपनों को साकार करने के लिए तैयार हूं। मेरी पहली किताब ‘हील्ड’ लिखना आसान था क्योंकि यादें गहरी और ताजा थीं। लेकिन अब, मैं नए अनुभवों और भावनाओं को दोबारा से पन्नों पर उतारने के लिए तैयार हूं। मेरी राइटिंग जर्नी अपडेट के लिए यहां पर रखें नजर।“ अभिनेत्री ने कैप्शन के साथ 'नई शुरुआत', 'लेखन', 'स्टोरी टेलर' भी लिखा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined