सिनेमा

सिनेमा और टेलीविजन के बीच हमें अंतर नहीं करना चाहिए: करण जौहर

फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमें टेलीविजन और फिल्म के बीच अंतर करना चाहिए। अब डिजिटल प्लेटफॉर्म और टेलीविजन का दायरा बड़ा हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  फिल्म निर्माता करण जौहर 

फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि बड़े पर्दे और छोटे पर्दे के बीच अंतर नहीं करना चाहिए क्योंकि टेलीविजन सिनेमा की तुलना में मजबूत और प्रभावी माध्यम है।

करण छोटे पर्दे पर ‘झलक दिखला जा’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे शो में नजर आ चुके हैं और अब वह स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में जज के रूप में नजर आएंगे।

करण जौहर ने बताया, “मुझे नहीं लगता कि आपको टेलीविजन और फिल्म के बीच अंतर करना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “डिजिटल प्लेटफॉर्म और टेलीविजन का दायरा अब बड़ा हो गया है।”

उन्होंने कहा, “आज टीवी की पहुंच दर्शकों तक नौ गुना ज्यादा है। अगर तीस लाख लोग सिनेमा देखते हैं और 2.7 करोड़ लोग टेलीविजन देखते हैं तो बड़ा मंच क्या है? अब डिजिटल और टेलीविजन मंच बड़ा होते जा रहे हैं। मैं उन लोगों का सम्मान करता हूं जो टेलीविजन से नाम और पैसा कमा रहे हैं।

करण जौहर ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ काम करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined