क्रिकेट

Asia Cup 2025: फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत से पहले अपने आप को परखने उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका से मुकाबला

भारत-श्रीलंका के बीच टी20 इतिहास को देखें, तो साल 2009 से अब तक दोनों देश कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें 21 मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए। वहीं, 9 मैच श्रीलंकाई टीम जीत सकी। एक मैच टाई रहा, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

Asia Cup में आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से
Asia Cup में आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से फोटो: IANS

एशिया कप 2025 ऐतिहासिक साबित होने जा रहा है। 41 साल के इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में भिड़ने जा रहे हैं। रविवार को होने वाले इस महामुकाबले के लिए दुबई भी पूरी तरह तैयार है। लेकिन इससे पहले सूर्याकुमार यादव की टीम के पास शुक्रवार को अपनी तैयारी को परखने का अच्छा अवसर है। सुपर-4 के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया श्रीलंका से भिड़ने वाली है। हालांकि इस मैच के नतीजे का असर फाइनल पर बिल्कुल भी नहीं पड़ने वाला है। पर भारत के पास प्रैक्टिस का एक अच्छा अवसर जरूर है। श्रीलंका फाइनल के रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, वहीं टीम इंडिया इसके लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर शानदार रहा है, जिसे अब तक एक भी टीम हरा नहीं सकी।

Published: undefined

एशिया कप में दोनों टीमों का सफर

भारत ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच 9 विकेट से जीता था, जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने ओमान के विरुद्ध अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में 21 रन से जीत हासिल की। भारत ने सुपर-4 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी, जिसके बाद बांग्लादेश के विरुद्ध 41 रन से मुकाबला जीता।

दूसरी ओर, ग्रुप-बी के अपने तीनों मुकाबलों को जीतने के बाद श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के विरुद्ध सुपर-4 के दोनों मैच गंवा दिए। इसी के साथ टीम खिताबी रेस से बाहर हो गई। ऐसे में श्रीलंका यहां सिर्फ सम्मान की लड़ाई लड़ने उतरेगी।

Published: undefined

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर 

इस मुकाबले में भारत को अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और तिलक वर्मा से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी, जबकि वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी में चमक बिखेर सकते हैं।

दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम को पथुम निसांका और कुसल मेंडिस से बल्लेबाजी में खासा उम्मीदें होंगी। गेंदबाजी में दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा विपक्षी टीम को परेशान करते नजर आ सकते हैं।

Published: undefined

पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तेजी से रन बनाना मुश्किल होता जा रहा है। यहां स्पिनर्स अपना दबदबा बनाते नजर आए हैं।

दुबई में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की आशंका नहीं है।

Published: undefined

टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी

भारत-श्रीलंका के बीच टी20 इतिहास को देखें, तो साल 2009 से अब तक दोनों देश कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें 21 मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए। वहीं, 9 मैच श्रीलंकाई टीम जीत सकी। एक मैच टाई रहा, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा।

 भारत-श्रीलंका के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक सिर्फ 2 ही मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों टीमों का रिकॉर्ड 1-1 से बराबरी पर है।

Published: undefined

इस प्रकार हैं दोनों टीमें: 

भारत की टीम : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा।

 श्रीलंका की टीम : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरित असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा, डुनिथ वेललेज, कामिल मिशारा, नुवानीडु फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो और जेनिथ लियानाज।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined