ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए 31 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। वह अपनी टीम को कई खिताब भी जीता चुकी है, लेकिन अचानक संन्यास का ऐलान करने से फैंस को कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
Published: undefined
लैनिंग ने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए सही समय है। मैं 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का आनंद लेने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली रहा हूं, लेकिन मुझे पता है कि अब मेरे लिए कुछ नया करने का सही समय है। टीम की सफलता के कारण ही आप खेल खेलते हैं, मैं जो हासिल कर पाई हूं उस पर मुझे गर्व है और इस दौरान टीम के साथियों के साथ साझा किए गए पलों को मैं संजोकर रखूंगी।
कप्तान ने आगे कहा कि मैं अपने परिवार, अपने साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे उच्चतम स्तर पर मेरे पसंदीदा खेल को खेलने की अनुमति दी। मैं उन सभी प्रशंसकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया है।
Published: undefined
कप्तान मेग लैनिंग क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट से नहीं बल्कि पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया को दो आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी और पांच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खिताब जीता चुकी है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 हजार से अधिक रन भी बनाए हैं। वह हमेशा से टीम के लिए एक बैक बोन की तरह रही है, बावजूद इसके उन्होंने सिर्फ 31 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined