क्रिकेट

T-20 World Cup से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा घुटने की सर्जरी के कारण टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट के कारण कम से कम तीन महीने तक बाहर रहने की संभावना है, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता होगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट के कारण कम से कम तीन महीने तक बाहर रहने की संभावना है, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता होगी। एक सूत्र ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 में नहीं खेल पाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को जडेजा दाहिने घुटने में लगातार समस्या के कारण मौजूदा एशिया कप 2022 से भी बाहर हो गए थे। 33 वर्षीय चोट के कारण जुलाई में भारत के वेस्टइंडीज दौरे से चूक गए थे।

Published: undefined

सूत्रों के मुताबिक, "जडेजा के घुटने की बड़ी सर्जरी होने की संभावना है और वह कम से कम तीन महीने तक टीम से बाहर रहेंगे। उस मामले में विश्व कप में भाग लेना असंभव लगता है। बोर्ड (बीसीसीआई) उनके सुधार का आकलन करेगा और बाद में फैसला करेगा।"
टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined