हालात

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, आग के गोले में तब्दील हुई बस, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

यह भयावह हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मावल तालुका में हुआ, जहां टायर फटने से बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद यह आग के गोले में तब्दील हो गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

“जाको राखे साइयां मार सके ना कोई”। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक निजी बस आग के गोले में तब्दील हो गई, लेकिन उसमें सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए।

राहत की सांस लेते हुए सभी यात्री कह रहे हैं कि 'जान बचे तो लाखो पाए'।

आते-जाते लोग बस के सूरतेहाल को देखकर दांतों तले उंगली दबा रहे हैं और यात्रियों की मौजूदा स्थिति को लेकर अपने जेहन में भयावह कल्पनाएं गढ़ रहे हैं। गनीमत रही कि बस में सवार किसी भी यात्री का कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

ड्राइवर के मुताबिक, बस में कुल 36 यात्री सवार थे।

यह भयावह हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर मावल तालुका में हुआ, जहां टायर फटने से बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसके बाद यह आग के गोले में तब्दील हो गई।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आईआरबी पेट्रोलिंग, डेल्टा फोर्स, वडगांव ट्रैफिक पुलिस सिस्टम के संयुक्त प्रयास से आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined