श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद मैट हेनरी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच रविवार को यहां भारत को नौ विकेट पर 249 रन पर रोक दिया।
हेनरी ने आठ ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्हें टीम के दूसरे गेंदबाजों अच्छा साथ मिला। न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन, विलियम ओ’राउरकी, कप्तान मिचेल सेंटनर और रचिन रविंद्र ने एक-एक विकेट लिये। न्यूजीलैंड के क्षेत्ररक्षकों ने कुछ कमाल के कैच पकड़ने के साथ अहम रन बचाये।
Published: undefined
भारत ने शुरुआती सात ओवर में 30 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन अय्यर ने 98 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के की मदद से 79 रन की संयमित पारी खेलने के अलावा अक्षर पटेल (42) के साथ चौथे विकेट के लिए 136 गेंद में 98 रन की साझेदारी कर टीम को खराब शुरुआत से उबारा। उन्होंने लोकेश राहुल (23) के साथ भी 42 गेंद में 44 रन की साझेदारी की।
अक्षर ने 61 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। आखिरी ओवरो में हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाकर टीम को 250 रन के करीब पहुंचाया।
Published: undefined
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रोहित शर्मा ने मैट हेनरी के खिलाफ आक्रामक अंदाज में चौका और छक्का लगाये लेकिन इस तेज गेंदबाज ने शुभमन गिल (दो) को चलता कर भारत का पहला झटका दिया। काइल जैमीसन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में रोहित (15) विल यंग को कैच देकर पवेलियन लौट गये।
पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने वाले विराट कोहली भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। हेनरी की गेंद पर प्वाइंट की दिशा में ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच लपकरकर 14 गेंद में उनकी 11 रन की पारी को खत्म किया।
Published: undefined
सातवें ओवर में 30 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर तक टीम के स्कोर को 46 रन तक पहुंचाया।
अक्षर ने सेंटनर के खिलाफ चौका जड़कर बाउंड्री के 52 गेंद के सूखे को खत्म किया। अय्यर ने अगले ओवर में ओ’राउरकी के खिलाफ तीन चौके लगाकर रनगति को पटरी पर लाने की कोशिश तेजी की।
टीम ने 25वें ओवर में अपना शतक पूरा किया जिसका जश्न अय्यर ने ब्रेसवेल के खिलाफ शानदार चौके से मनाया। अय्यर और अक्षर को अब न्यूजीलैंड के स्पिनरों के खिलाफ रन चुराने में कोई परेशानी नहीं हो रही थी।
Published: undefined
अय्यर ने रचिन रविंद्र के खिलाफ एक रन लेकर 75 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो उनके वनडे करियर का सबसे धीमा पचासा है। अक्षर ने ब्रेसवेल की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा लेकिन रचिन की अधिक उछाल लेती गेंद से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे और गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर विलियमसन के हाथों में चली गयी।
राहुल ने अगले ओवर में इस गेंदबाज को खिलाफ चौके के साथ हाथ खोला तो वहीं अय्यर ने रविंद्र और ओ’राउरकी के खिलाफ छक्के जड़े।
ओ’राउरकी ने हालांकि अय्यर को 37वें ओवर में आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
राहुल एक बार फिर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।
Published: undefined
रविंद्र जडेजा ने 41वें ओवर में ब्रेसवेल के खिलाफ चौका तो वही हार्दिक पंड्या ने छक्का जड़ टीम को 200 रन के करीब पहुंचाया लेकिन हेनरी की गेंद पर विलियमसन ने डाइव लगाकर बायें हाथ से शानदार कैच पकड़ कर जडेजा की 20 गेंद में 16 रन की पारी पर विराम लगाया।
पंड्या ने 49वें ओवर में जैमीसन के खिलाफ लगातार गेंदों पर दो चौके और छक्का लगाकर ओवर से 15 रन बटोरे लेकिन आखिरी ओवर में हेनरी की धीमी बाउंसर पर रविंद्र को कैच देकर पवेलियन लौटे।
हेनरी ने पारी की आखिरी गेंद पर शमी (05) को आउट कर अपने पांच विकेट पूरे किये।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined