क्रिकेट

CWC 2023: भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट की हो रही कालाबाजारी, 27 हजार से लेकर ढाई लाख में बेचे जा रहे, एक शख्स गिरफ्तार

आकाश कोठारी को जेजे पुलिस स्टेशन की एक टीम ने मुंबई के उत्तरी हिस्से में मलाड स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

विश्वकप 2023 का पहला समीफाइनल कल यानी 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर कालाबाजारी भी तेजी से बढ़ गई है। दरअसल, मुंबई पुलिस ने कालाबाजारी के मामले में एक 30 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आकाश कोठारी नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। जांच के दौरान मुंबई पुलिस को कुछ संदेश प्राप्त हुए और उनके खिलाफ कुछ दस्तावेज भी मिले है।

जानकारी के मुताबिक, आकाश कोठारी को जेजे पुलिस स्टेशन की एक टीम ने मुंबई के उत्तरी हिस्से में मलाड स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान पुलिस को जो संदेश प्राप्त हुए है उसे Whatsapp ऐप के जरिए कई ग्रुप में सर्कुलेट किए गए है। इस संदेश के अनुसार, मैच के टिकट को 27,000 रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच बेचे जा रहे थे।

Published: undefined

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, वह टिकटों को उनकी मूल कीमत से चार से पांच गुना अधिक कीमत पर बेच रहा था। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 511 के तहत धोखाधड़ी और अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है। यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि उसने ये टिकट कहां से खरीदे? साथ ही पुलिस यह भी पता लगाएगी की कि क्या इस रैकेट में और भी लोग शामिल हैं।

Published: undefined

इससे पहले 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के दरमियान होने वाले मैच के लिए भी टिकट की कालाबाजारी की बात सामने आई थी। ट्विटर पर एक शख्स ने इल्जाम लगाया था कि एक टिकट की कीमत 45 लाख रुपये तक वसूली जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वसुदेवन केएस नाम के यूजर ने स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा था कि "क्या हो रहा है? @Jayshah @BCCI विआगोगो वेबसाइट पर भारत-पाकिस्तान के दरमियान होने वाले मैच के टिकट 65 हजार से लेकर 45 लाख तक बिक रहे हैं। इन कॉर्पोरेशंस की तरफ से दिनदहाड़े डकैती की जा रही है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • कांग्रेस का पीएम मोदी पर सवाल, ट्रंप से हो रही है बात तो क्यों नहीं करते स्वीकार?

  • ,
  • जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: 'हाइड्रोजन बम आ रहा है...', बिहार में मतदान से ठीक पहले राहुल गांधी की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

  • ,
  • राहुल गांधी आज फोड़ेंगे 'हाइड्रोजन बम', बिहार चुनाव से पहले करेंगे बड़ा खुलासा? थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • ,
  • उत्तर प्रदेश: BJP सांसद और पूर्व सांसद में दिशा की बैठक में 'सिर फुटव्वल'! हाथापाई की आई नौबत, पुलिस ने किया बीच बचाव