क्रिकेट

CWC 2023 में भारत का विजय अभियान जारी, बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, कोहली ने जड़ा शानदार शतक

बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 256 रन बनाए। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की और 41.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, कोहली ने जड़ा शानदार शतक
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा, कोहली ने जड़ा शानदार शतक फोटोः @BCCI

आज पुणे में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 17वे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है। मैच के हीरो रहे विराट कोहली ने रोमांचक ओवर में अपना शतक पूरा किया। बांग्लादेश के 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की और 41.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। विराट कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

Published: undefined

बांग्लादेशी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 256 रन बनाए। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने दमदार शुरुआत की और 41.3 ओवरों में ही 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 53 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर 48 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और टीम को जीत तक ले गए। कोहली को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।

Published: undefined

इससे पहले बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही थी और उसे पहला झटका 93 रन पर लगा। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी करते हुए बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट पर 137 रन कर दिया। यहां से मुश्फिकुर रहीम और महमूदुल्लाह रियाज ने अच्छी साझेदारी कर टीम के स्कोर को 257 तक पहुंचाने में मदद की।

Published: undefined

बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 66 रन और तंजीद हसन ने 51 रन बनाए। वहीं, महमूदुल्लाह ने 46 रन और रहीम ने 38 रन बनाए। भारतीय टीम के लिए रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined