क्रिकेट

CWC2023: साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, वर्ल्ड कप से किया बाहर

इस हार के साथ अफगान टीम मौजूदा वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। उसे सेमीफाइनल के रेस में रहने के लिए अफ्रीका को 438 रन से हराना था, जो नामुमकिन था। अब चौथे सेमीफाइनलिस्ट के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में रेस है, जिसमें भी पाकिस्तान को चमत्कार की जरूरत है।

साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, वर्ल्ड कप से किया बाहर
साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, वर्ल्ड कप से किया बाहर फोटोः सोशल मीडिया

आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 245 रनों का टारगेट दिया था, जिसे अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट खोकर 15 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

Published: undefined

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत अच्छी रही और उसने 40 रनों के स्कोर तक कोई विकेट नहीं खोया था। अफ्रीका को पहली सफलता केशव महाराज ने दिलाई, जिन्होंने गुरबाज को आउट किया। फिर 45 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद रहमत शाह और अजमतुल्लाह उमरजई ने पारी को संभाला। लेकिन थोड़ी ही देर में रहमत को लुंगी एनिगडी ने चलता कर दिया।

Published: undefined

इसके बाद उमरजई ने तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को 244 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। उमरजई ने 107 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 97 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और सात चौके शामिल रहे। इसके अलावा रहमत शाह और नूर अहमद ने भी 26-26 रनों का योगदान दिया। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

Published: undefined

इस हार के साथ ही अफगानिस्तान टीम मौजूदा वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए आज के मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 438 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करना था, जो पहले ही नामुमकिन था। अब चौथे सेमीफाइनलिस्ट के लिए न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में रेस है, जिसमें भी पाकिस्तान के लिए शर्त काफी मुश्किल है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined