वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान शुभमन गिल को दी गई है। रविंद्र जडेजा को सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है। आपको बता दें, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो अक्टूबर को दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के बाद पहली बार भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।
Published: undefined
वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ में ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत अभी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते उनका इस दौरे के लिए चयन नहीं किया गया है। इंग्लैंड दौरे पर पंत ने उपकप्तान की भूमिका भी निभाई थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अब यह जिम्मेदारी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सौंपी गई है।
पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पंत वेस्टइंडीज सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। ऐसे में ध्रुव जुरेल पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी। इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने विकेट के पीछे अच्छा प्रदर्शन किया था और अब उन्हें पहली पसंद विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। उनके साथ एन. जगीदशन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। वहीं करुण नायर, आकाशदीप, शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
Published: undefined
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगीदशन (विकेटकीपकर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined