क्रिकेट

इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने IPL के बाकी बचे मैचों को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया क्या करेंगे आगे

इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि आईपीएल-2021 अगर दोबारा से शुरू होती है, तो वह और उनके टीम साथी दुनिया की सबसे महंगी लीग के बाकी बचे मैचों के लिए अपनी अपनी फ्रेंचाइजियों से नहीं जुड़ पाएंगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा है कि आईपीएल-2021 अगर दोबारा से शुरू होती है, तो वह और उनके टीम साथी दुनिया की सबसे महंगी लीग के बाकी बचे मैचों के लिए अपनी अपनी फ्रेंचाइजियों से नहीं जुड़ पाएंगे। स्टोक्स ने डेली मिरर के लिए अपने कॉलम में लिखा, " हमें नहीं पता कि टूर्नामेंट फिर शुरू होगा या नहीं। लेकिन जैसा कि ईसीबी ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए खेलना मुश्किल होगा। लेकिन भविष्य में मैं इसमें पूरा सीजन खेलूंगा।"

Published: undefined

आलराउंडर ने कहा कि वह अपनी ऊंगली की चोट से अब अच्छी तरह से उबर रहे हैं, जिसकी कि उन्होंने सर्जरी कराई थी।

Published: undefined

उन्होंने कहा, " मुझे नहीं पता कि मैं मैदान पर कब वापसी करूंगा। लेकिन शायद इसमें आठ से नौ सप्ताह और लग जाएंगे। राजस्थान रॉयल्स से विदा लेना मुश्किल था, क्योंकि मैं इतनी जल्दी विदाई नहीं चाहता था। लेकिन उसके बाद लीग ही स्थगित हो गई और अब वापिस आ गए।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined