क्रिकेट

वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड ने बनाया नया इतिहास, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ बनाए 50 ओवर में 481/6

इंग्लैंड ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नया रिकॉर्ड कायम किया है। उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 50 ओवर खत्म होने पर 6 विकेट के नुकसान पर 481 रनोों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

इंग्लैंड ने मंगलवार को वनडे क्रिकेट में एक पारी में सर्वोच्च स्कोर बनाने का विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 481 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह पुरुष क्रिकेट में एक पारी में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।

इंग्लैंड ने इस मैच में अपने ही रिकार्ड को धव्सत किया है। इससे पहले भी एक पारी में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड इंग्लैंड के नाम ही थी जो उसने इसी मैदान पर 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। उस मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाए थे।

Published: 19 Jun 2018, 11:00 PM IST

इस मैच में इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 147 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 92 गेंदें लीं और 16 चौके तथा पांच छक्के लगाए। उनके अलावा जॉनी बेयर्सटो ने 92 गेंदों में 15 चौके और पांच छक्कों की मदद से 139 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की।

इस साझेदारी से पहले बेयर्सटो ने जेसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। रॉय ने भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर धोया। उन्होंने 61 गेंदों में सात चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन बनाए।

कप्तान इयोन मोर्गन ने भी 30 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें छह छक्के और तीन चौके शामिल हैं।

Published: 19 Jun 2018, 11:00 PM IST

इससे पहले अब तक के पांच सबसे बड़े वनडे स्कोर :

444/3 इंग्लैंड vs पाकिस्तान

443/9 श्रीलंका vs नीदरलैंड

439/2 दक्षिण अफ्रीका vs वेस्ट इंडीज़

438/9 दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया

Published: 19 Jun 2018, 11:00 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 19 Jun 2018, 11:00 PM IST