क्रिकेट

भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, हरभजन बोले- भगवान भला करे...

भारतीय पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने सोमवार को भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन को बधाई दी। अब अश्विन सिर्फ अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) से विकेट लेने के मामले में पीछे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारतीय पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह ने सोमवार को भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अश्विन को बधाई दी। अब अश्विन सिर्फ अनिल कुंबले (619) और कपिल देव (434) से विकेट लेने के मामले में पीछे हैं। रविवार को अश्विन ने चौथे दिन विल यंग को आउट करने के बाद, हरभजन के 417 विकेटों की बराबरी की थी। इसके बाद, अश्विन ने ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में टॉम लैथम को आउट करके टेस्ट में हरभजन के विकेटों को पीछे छोड़ दिया। कानपुर टेस्ट की पहली पारी में अश्विन ने तीन, जबकि अक्षर पटेल ने पांच विकेट लिए थे। अश्विन ने अपने करियर में अब तक 30 बार पांच विकेट लिए हैं।

Published: undefined

इसे लेकर, हरभजन ने सोमवार को ट्विटर पर अश्विन को बधाई दी। हरभजन ने सोमवार को एक ट्वीट में लिखा, "बधाई अश्विन भाई आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान भला करे। चमकते रहें।"

Published: undefined

अश्विन के गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन के बाद, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज के एक क्रिकेट शो में उनकी तुलना महान कपिल देव से की है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर