भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दिन की शुरुआत से ठीक पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 448 रन पर घोषित कर दी। इस स्कोर के साथ भारत ने वेस्टइंडीज पर 286 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की। फिलहाल वेस्टइंडीज की दूसरी पारी जारी है और क्रीज पर तेगनारायण चंद्रपॉल और जॉन कैंपबेल मौजूद हैं।
Published: undefined
दूसरे दिन के खेल के अंत तक भारत ने पांच विकेट खोकर 448 रन बना लिए थे। रवींद्र जडेजा 104 रन और वाशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर नाबाद थे। तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही कप्तान ने पारी समाप्त करने का निर्णय लिया।
Published: undefined
इससे पहले, भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। जडेजा ने अपनी पारी में 176 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के लगाए। भारत की इस पहली पारी के दम पर टीम ने वेस्टइंडीज पर निर्णायक बढ़त बना ली है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined