
विश्वकप 2023 के 21वें मुकाबले में पिछले चार मैच में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा। ये मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होगा। भारतीय टीम की नज़र अपने अपराजेय क्रम को आगे बढ़ाने पर होगी। हालांकि न्यूजीलैंड और भारत के आठ-आठ अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के चलते ब्लैककैप मेजबान टीम से आगे है। आपको बता दें, भारत के लिए, उनके खिलाफ काफी मुश्किलें खड़ी हैं - उन्होंने पिछले 20 वर्षों में एकदिवसीय विश्व कप मैच में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल नहीं की है और हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में उनके संयोजन पर अनिश्चितता का माहौल है।
Published: undefined
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 116 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें से 50 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं और 58 मैच भारत ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 7 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके हैं और 1 मुकाबला टाई रहा है। वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ कुल 8 में से 5 मैच जीते हैं और 3 मैच में शिकस्त झेली है।
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। तेज हवाओं और आसमान में बादल रहने की वजह से गेंद काफी ज्यादा स्विंग करती है। तेज गेंदबाजों का धर्मशाला में बोलबाला होना तय है। साथ-साथ पिच पर बाउंस भी अच्छा रहता है, जिसके चलते बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है।
अगर शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों ने संभलकर खेल लिया तो वह बड़ा स्कोर भी बोर्ड पर टांग सकते हैं। मिडिल ओवर में स्पिनर्स भी अच्छा कर सकते हैं। इस मैदान में अब तक कुल 7 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 पहले बल्लेबाजी और 4 दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं टीम इंडिया ने इस मैदान पर 4 वनडे खेले हैं, उनका रिकॉर्ड इधर 50-50 रहा है। रात को धर्मशाला में ड्यू फैक्टर भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में जो कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करने को देख सकता है।
Published: undefined
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड- केन विलियमसन ( कप्तान), टॉम लाथम, विल यंग, मार्क चैपमेन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशरम, मिचेल सैंटनर, रचिन रविंद्र, डिवॉन कॉन्वे, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined