क्रिकेट

CWC 2023: रिकॉर्ड जीत के साथ Points Table में टॉप पर टीम इंडिया, जानें अन्य टीमों का हाल

भारत का नेट रन रेट अब +2.102 हो गया है, भारत टॉप पर पहुंच गया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 33वें में मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 302 रनों जीत के साथ जारी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाई ली है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड जीत के साथ ही अंक तालिका में टॉप पर जगह बना ली है। भारत ने इस जीत के साथ ही अपने नेट रन रेट में भी बढ़ोतरी की है। भारत का नेट रन रेट अब +2.102 का हो गया है। दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

पाकिस्तान आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। जबकि अफगानिस्तान छठे स्थान पर हैं. वहीं श्रीलंका सातवें स्थान पर है, जबकि नीदरलैंड्स आठवें, बांग्लादेश नौंवे और इंग्लैंड आखिरी स्थान पर है।

Published: undefined

आपको बता दें, भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 357 रन बनाए और श्रीलंका को जीत के लिए 358 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 55 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका के खिलाफ भारत इस रिकॉर्ड जीत के साथ ही जारी टूर्नामेंट में लगातार सात जीत के साथ विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। वहीं श्रीलंका इस हार के साथ ही विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined