आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम पर भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में धीमी ओवर गति के लिए बृहस्पतिवार को मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। भारत ने इस मैच को 304 रन से जीतकर श्रृंखला क्लीन स्वीप की। मेजबान टीम ने बुधवार को स्मृति मंधाना (135) और प्रतिका रावल (154) के शानदार शतकों की मदद से पांच विकेट पर 435 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह किसी भी भारतीय टीम (पुरुष या महिला) का वनडे में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। आयरलैंड की टीम 31.4 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई। आयरलैंउ की टीम निर्धारित समय से दो ओवर पीछे रही जिससे मैच रेफरियों के आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल की मैच रेफरी जी एस लक्ष्मी ने आयरलैंड पर जुर्माना लगाया।
मैदानी अंपायर किम कॉटन और अक्षय टोट्रे, तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा और चौथी अंपायर वृंदा राठी यह जुर्माना तय किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार टीम के निर्धारित समय के अंदर गेंदबाजी नहीं करने पर खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। ’’ आईसीसी ने कहा, ‘‘आयरलैंड के कप्तान गैबी लुईस ने जुर्माना स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। ’’
Published: undefined
स्मृति मंधाना का मानना है कि वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखलाओं में 3 . 0 से मिली जीत इस साल होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप की तैयारी के लिये शानदार है और उनकी टीम को इस साल को वनडे क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा । महिला वनडे विश्व कप इस साल भारत में होना है और मंधाना का मानना है कि लगातार छह वनडे जीतने के बाद अब उनकी टीम को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिल सकता है । उन्होंने बीसीसीआई द्वारा साझा किये गए वीडियो में कहा ,‘‘ विश्व कप वाले साल में 3 . 0 से मिली जीत खास है । हमें इस लय को कायम रखते हुए इस साल को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा ।’’
मंधाना (135) और प्रतिका रावल (154) के बीच पहले विकेटके लिये 233 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने तीसरे वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर पांच विकेट पर 435 रन बनाकर 304 रन से जीत दर्ज की । मंधाना ने कहा ,‘‘मैं खुलकर बल्लेबाजी करना चाहती थी । मैने डगआउट में भी कहा था कि मैं अपने शॉट्स खेलूंगी क्योंकि हर बार ऐसा खेलने का मौका नहीं मिल पाता ।’ वहीं रावल ने स्वीकार किया कि शतक के करीब पहुंचने पर वह थोड़ी धीमी पड़ गई थी लेकिन शतक पूरा होते ही तेजी से बल्लेबाजी की । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं हमेशा रनों का अंबार लगाना चाहती हूं और देश के लिये खेलते समय ऐसा कर पाना गर्व की बात है । 70 रन बनाने के बाद मैं थोड़ा संभलकर खेल रही थी लेकिन शतक पूरा होते ही मैने खुलकर खेलना शुरू किया ।’’
Published: undefined
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनमें टीम के लिए योगदान देने की भावना रहेगी, तब तक वह टेस्ट मैच खेलते रहेंगे। 38 वर्षीय ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की जीत में यादगार प्रदर्शन नहीं किया, उन्होंने पांच मैचों में 20.44 की औसत से 184 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 57 रन रहा। ख्वाजा ने एसईएन रेडियो से कहा, "मैं इसे श्रृंखला दर श्रृंखला देख रहा हूं। मुझे अभी भी लगता है कि मैं योगदान दे रहा हूं; हम मैच जीत रहे हैं; हम लगभग तीन वर्षों से दुनिया की नंबर एक टीम हैं। हमारे पास गेंदबाजों, बल्लेबाजों और स्टंप के पीछे एलेक्स कैरी के मामले में एक बहुत ही ठोस टीम है, इसलिए मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा हूं; यह एक समय में एक ही श्रृंखला है।''
"लेकिन मैं यह भी ध्यान रखता हूँ कि कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता है; किसी न किसी स्तर पर खेल को छोड़ने का समय आएगा, और मैं इसका सम्मान करता हूं। अगले खिलाड़ियों को आगे आना होगा, और मैं इस बात का भी बहुत ध्यान रखता हूं। लेकिन फिलहाल, इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं।" उन्होंने यह भी खुलासा किया कि टेस्ट टीम में अपनी भूमिका और भविष्य के बारे में वे मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली और मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ लगातार संपर्क में हैं। "मैं हमेशा कोच और जॉर्ज बेली के साथ लगातार संपर्क में रहता हूं और मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए योगदान देने और खेलने तथा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए यहां हूं। या तो जब भी वह समय आएगा जब मैं संन्यास लूंगा या मुझे लगेगा कि यह अगले लक्ष्य को देखने का समय है, जब भी वह हो (मैं ऐसा करूंगा)। मुझे ऐसा नहीं लगता कि यह अभी है, लेकिन मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं। फिलहाल, मैं सिर्फ अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं और ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल रहा हूं। ''
Published: undefined
जून में होने वाले भारत के इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर अपना दावा पेश करने के लिए युवा भारतीय खिलाड़ियों के पास एक बेहतरीन मौक़ा होगा। इंडिया ए की टीम आईपीएल 2025 समाप्त होने के तुरंत बाद इंग्लैंड लायंस की टीम से तीन 4-दिवसीय मैचों का मुक़ाबला करने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। यह दौरा 25 मई से 20 जून के बीच चल सकता है, हालांकि अभी निश्चित तारीखों का ऐलान बाक़ी है। 25 मई को आईपीएल का फ़ाइनल मुक़ाबला होगा, जबकि 20 जून से टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत होगी। भारत के बल्लेबाज़ टेस्ट मैचों के अलावा मुश्किल से ही कोई लाल गेंद की क्रिकेट खेलते हैं। भारत को जिस तरह से न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी में ऑस्ट्रेलिया से मात मिली है, ऐसा हो सकता है कि कुछ नियमित टेस्ट खिलाड़ी भी इस इंडिया ए के दौरे पर जाएं।
भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज़ शुरू होने से पहले एक रणजी ट्रॉफ़ी मुक़ाबला है, जहां ये बल्लेबाज़ लाल गेंद की क्रिकेट में अपना हाथ आजमा सकते हैं। समझा जा रहा है कि बीसीसीआई ने अपने बल्लेबाज़ों को कहा है कि वह इस सीरीज़ को चयन का एक पैमाना मानें। पिछले साल जब इंग्लैंड लायंस की टीम भारत आई थी तो सरफ़राज़ ख़ान, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप जैसे खिलाड़ी इंडिया ए के लिए खेले थे। बीसीसीआई को उम्मीद है कि उस समय टी20 ब्लास्ट चलने के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) एक मजबूत इंग्लैंड लायंस की टीम मैदान में उतारेगी।
Published: undefined
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के लिए चोटिल सोफी मोलिनक्स की जगह इंग्लैंड की ऑफ स्पिनर चार्ली डीन को अनुबंधित किया। डब्ल्यूपीएल ने एक बयान में कहा, "घुटने की चोट के कारण मोलिनक्स डब्ल्यूपीएल के तीसरे संस्करण में नहीं खेल पाएंगी। डीन 30 लाख रुपये में आरसीबी से जुड़ेंगी।" 24 वर्षीय गेंदबाजी ऑलराउंडर डीन ने इंग्लैंड के लिए 3 टेस्ट और 39 वनडे के अलावा 36 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूपों में 122 विकेट लिए हैं।
मोलिनक्स को पिछले साल दिसंबर में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पूरा होने के बाद चोट लगी थी और वह सीजन खेलने के लिए समय पर ठीक नहीं हो पाएंगी। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ ऑलराउंडर डब्ल्यूपीएल 2024 में आरसीबी -महिला टीम का अहम हिस्सा थीं, उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ़ 7.31 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए - जिसमें फ़ाइनल में एक यादगार तीन विकेट का ओवर भी शामिल था, जिसने दिल्ली कैपिटल्स से मैच छीन लिया। 2024 के पूरे सीज़न में मोलिनक्स, आशा शोभना और पर्पल कैप विजेता श्रेयंका पाटिल के साथ शानदार स्पिन तिकड़ी का हिस्सा थी , क्योंकि उन्होंने विरोधियों के खिलाफ़ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आरसीबी की ट्रॉफी जीत में अहम भूमिका निभाई। पिछले साल मिनी-नीलामी में, आरसीबी ने उत्तराखंड की लेग स्पिनर प्रेमा रावत को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा, इससे पहले 2025 सीज़न में खिताब की रक्षा के लिए अपनी टीम को पूरा करने के लिए जोशीता वीजे, राघवी बिष्ट और जगरावी पवार को 10-10 लाख रुपये में खरीदा था। डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए आरसीबी की टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेट कीपर), एलिस पेरी, जॉर्जिया वेयरहम, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, सोफी डिवाइन, रेणुका सिंह, चार्ली डीन, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, कनिका आहूजा, डैनी व्याट-हॉज, प्रेमा रावत, जोशीता वीजे, राघवी बिष्ट और जगरवी पवार।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined