क्रिकेट

टी20 वर्ल्ड कप : भारत के खिलाफ आज होने वाले मैच में खेलेंगे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल फिट

आज भारत के खिलाफ होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल फिट बताए जा रहे हैं। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी। लेकिन न्यूजीलैंड के कोच ने कहा है कि गुप्टिल अब फिट हैं और वे आज का मैच खेलेंगे।

Getty Images
Getty Images 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो की भिड़ंत होने वाली है। इस मैच में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गुप्टिल का खेलना तय हो गया है। वह पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। गुप्टिल ने पाकिस्तान के मैच में 20 गेंदों में 17 रन बनाए थे, इस दौरान हारिस राऊफ की एक गेंद पर चोटिल हो गए थे। शारजाह में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

Published: undefined

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फग्र्यूसन मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी नहीं खेले थे। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने पुष्टि की कि गुप्टिल रविवार को भारत के खिलाफ मैच खेलेंगे।

स्टीड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) को बताया, गुप्टिल कुछ समय के लिए चोटिल हो गए थे, लेकिन उन्होंने शुक्रवार को अभ्यास किया था इसके बाद शनिवार को भी अभ्यास करते नजर आए थे, इसलिए यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि वह उपलब्ध हैं और चयन के लिए फिट हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तराखंड में हो रही बारिश के बाद उफान पर गंगा नदी, ऋषिकेश-हरिद्वार के घाटों को कराया गया खाली

  • ,
  • मूसलाधार बारिश बनी उत्तराखंड के लिए आफत! ऋषिकेश-हरिद्वार के गंगा घाटों पर अलर्ट जारी, खाली कराया गया गंगा घाट

  • ,
  • कीव पर रूस ने दागी ताबड़तोड़ मिसाइलें, हमले में 23 लोगों की मौत, 53 घायल, मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल

  • ,
  • बिहार कांग्रेस मुख्यालय पर BJP कार्यकर्ताओं का हमला, पवन खेड़ा बोले- जनता सब देख रही है, ये गुंडागर्दी ज्यादा दिन तक चलेगी नहीं

  • ,
  • महाराष्ट्र के लातूर में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, स्कूलों में छुट्टी घोषित, राहत-बचाव कार्य जारी