
वनडे विश्व कप 2023 के 19वें मैच में आज नीदरलैंड का सामना श्रीलंका से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। नीदरलैंड ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। वह आत्मविश्वास से लबरेज होगी। दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी। श्रीलंका को अपने शुरुआती तीनों मुकबाले में दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है।जबकि डच टीम ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को धूल चटाई है।जिसकी वजह से नीदरलैंड टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है।वहीं श्रीलंका के नजरिए से ये मैच बहुत अहम है, इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना चाहेगा।
Published: undefined
आपसी मुकाबलों की बात करें तो नीदरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ कोई जीत दर्ज नहीं की है। अब तक दोनों टीमें 5 वनडे में आमने-सामने हुई है, जिसमें सभी में श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। आखिरी बार जुलाई 2023 में हुए विश्व कप क्वालीफायर्स के फाइनल मैच में श्रीलंका ने 128 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में तीक्षणा ने 4 विकेट लिए थे।
वनडे वर्ल्ड कप में अभी तक दोनों देशों के बीच अभी तक एक भी मैच नहीं खेले गए हैं। हालांकि, विश्व कप क्वालीफायर में दोनों के बीच 2 मैच खेले गए थे, जिसमें श्रीलंका टीम ने फाइनल सहित दोनों मैचों में जीत हासिल की थी।
Published: undefined
मौजूदा विश्व कप में कुसल मेंडिस ने 3 मैचों में 69.00 की औसत और 156.82 की स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए हैं। इस बीच वह 1 शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। समरविक्रमा ने 3 पारियों ने 46.33 की औसत और 119.83 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। बास डी लीडे ने 3 मैचों में 23.14 की औसत से 7 विकेट लिए हैं।
Published: undefined
नीदरलैंड टीम: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, वेस्ले बर्रेसी, रयान क्लेन, शारिज़ अहमद, साकिब ज़ुल्फ़िकार.
श्रीलंका टीम: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दिमुथ करुणारत्ने
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined