
वनडे विश्व कप 2023 के 13वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में 1 मैच में जीत और 1 मैच में हार मिली है। दूसरी तरफ, अफगानिस्तान इस विश्व कप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाया है।
Published: undefined
अरुण जेटली स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला साल 1982 में खेला गया था। अब तक इस मैदान पर 28 मैच खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 13 मैच जीते हैं और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 14 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इसके अलावा, 1 मैच बेनतीजा रहा है। यहां पर सबसे कम टीम स्कोर 99 रन है, जो दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 2022 में बनाया था।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अपने धीमे स्वभाव के लिए जानी जाती है। छोटा ग्राउंड होने के बावजूद बल्लेबाज यहां संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। स्पिनर्स को यहां अधिक मदद मिलती है। गेंद इधर फंस कर आती है। लेकिन अब तक वर्ल्ड कप 2023 के खेले गए यहां दोनों मैचों में एकदम विपरीत परिस्थितियां देखने को मिली हैं।
Published: undefined
दोनों टीमें इस प्रकार है:
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, गस एटकिंसन।
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined