क्रिकेट

'वन लास्ट टाइम, सिडनी से विदाई’... देश वापसी से पहले रोहित शर्मा का भावुक पोस्ट, फैन्स के बीच फैली सनसनी

रोहित का यह पोस्ट करना भर था कि सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई। फैंस ने अनुमान लगाने शुरू कर दिए कि उनका यह मैसेज क्या ऑस्ट्रेलिया में खेलने से विदाई को लेकर है या फिर यह इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई को लेकर है?

'वन लास्ट टाइम, सिडनी से विदाई’... देश वापसी से पहले रोहित शर्मा का भावुक पोस्ट
'वन लास्ट टाइम, सिडनी से विदाई’... देश वापसी से पहले रोहित शर्मा का भावुक पोस्ट फोटोः @ImRo45

हाल ही खत्म हुए सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने स्वदेश वापसी से पहले भावुक पोस्ट कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'वन लास्ट टाइम, सिडनी से विदाई’...। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई है।

Published: undefined

रोहित शर्मा ने सिडनी एयरपोर्ट की एंट्री से तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'वन लास्ट टाइम, सिडनी से विदाई'। रोहित का यह पोस्ट करना भर था कि सोशल मीडिया पर सनसनी फैल गई। फैंस ने अनुमान लगाने शुरू कर दिए कि उनका यह मैसेज क्या ऑस्ट्रेलिया में खेलने से विदाई को लेकर है या फिर यह इंटरनेशनल क्रिकेट से विदाई को लेकर है?

Published: undefined

यहां बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के साथ टीम इंडिया की तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है। इस सीरीज में पूर्व कप्तान और भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे और उन्होंने एक फिफ्टी और एक नाबाद शतक लगाया। भले भी भारत 3 में से केवल एक ही मैच जीत पाया। लेकिन रोहित ने जिस अंदाज में खेला उससे उनके वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की उम्मीदें जिंदा दिखीं।

Published: undefined

सिडनी में ही भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे खेला गया, जिसमें रोहित ने नाबाद शतक जड़ा और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच बने। इस सीरीज में रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक भी पूरे किए। रोहित ने 12 शतक टेस्ट में बनाए हैं, जबकि 33 शतक वनडे में बनाए हैं। टी20 में रोहित के बल्ले से 5 शतक आए हैं। यानी रोहित के बल्ले से कुल 50 शतक आए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

  • ,
  • खेल: T20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका और ऑस्ट्रेलियाई ओपन में इतिहास रचने उतरेंगे जोकोविच और अल्कारेज

  • ,
  • दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनीं

  • ,
  • सिनेजीवन: रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस पर फिदा हुईं गौरी खान और जब विदेश में प्रीति जिंटा ने की थी सेलिना जेटली की मदद

  • ,
  • सुनेत्रा पवार चुनी गईं एनसीपी विधायक दल की नेता, शाम 5 बजे लेंगी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ, संसद से दिया इस्तीफा