क्रिकेट

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी के लिए बिहार की टीम घोषित, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने उपकप्तान

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज भारतीय शतक सिर्फ 35 गेंदों में जड़कर रिकॉर्ड बनाया था।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी 

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि टीम की कमान अनुभवी साकिबुल गनी को सौंपी गई है। इतनी कम उम्र में सीनियर रणजी टीम में उपकप्तान बनना वैभव के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

Published: undefined

आईपीएल में चमकने के बाद अब रणजी की बारी

वैभव सूर्यवंशी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पहले ही सुर्खियों में रह चुके हैं। उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज भारतीय शतक सिर्फ 35 गेंदों में जड़कर रिकॉर्ड बनाया था। इस सूची में उनसे आगे सिर्फ क्रिस गेल (30 गेंदों में शतक) हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय अंडर-19 स्तर पर शानदार प्रदर्शन

अंडर-19 स्तर पर भी वैभव ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारियां खेलीं। उन्होंने यूथ वनडे में 143 रन और यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 113 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इन प्रदर्शनों ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में तेज़ी से ऊपर चढ़ने में मदद की है।

Published: undefined

करियर आंकड़े: अब तक का सफर

  • फर्स्ट क्लास: 5 मैच, 100 रन

  • लिस्ट-ए: 6 मैच, 132 रन

  • टी20: 8 मैच, 265 रन

जब वैभव ने अपना पहला आईपीएल मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला, तब उनकी उम्र सिर्फ 14 साल और 23 दिन थी, जो उन्हें सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में शामिल करता है।

Published: undefined

बिहार रणजी टीम

पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, साकिबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्णव किशोर, आयुष लोहारुका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined