
दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के चौथे दिन शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
दक्षिण अफ्रीका चौथी पारी में जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला था। टीम ने जब चौथे दिन का खेल शुरू किया तब उसका स्कोर दो विकेट पर 213 रन था और उसे जीत के लिए 69 रन की और जरूरत थी।
टीम ने 83.4 ओवर में पांच विकेट गंवा कर खिताब अपने नाम किया।
Published: undefined
दक्षिण अफ्रीका ने कल के दो विकेट पर 213 रन से आगे खेलते हुए शानदार जीत हासिल की। कई वर्षों से दक्षिण अफ्रीका की टीम मारक्रम वाली मारक पारी का इंतजार कर रही थी। वह भले ही 136 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए लेकिन उनकी पारी ने विपक्षी टीम के हर एक खिलाड़ी को मजबूर कर दिया कि वे मारक्रम के पास आएं और उनकी पीठ थपथपाएं। मारक्रम की इसी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट इतिहास का सबसे स्वर्णिम कहानी लिखी गयी।
Published: undefined
दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी का सपना पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में 138 रन पर आउट होने और ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त देने के बाद किसी को उम्मीद नहीं थी कि दक्षिण अफ्रीका यह कारनामा कर दिखायेगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 207 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने यह कारनामा कर दिखाया। इस कारनामे के महानायक रहे एडन मारक्रम जिन्होंने कल के 102 रन के अपने स्कोर से आगे खेलते हुए टीम को 276 रन पर पहुंचाने के बाद अपना विकेट गंवाया। लेकिन तब तक वह दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुके थे।
Published: undefined
डेविड बेडिंघम ने नाबाद 21 और काइल वेरेन ने नाबाद चार रन बनाकर जीत की औपचारिकता पूरी की।
दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह तक ‘चोकर्स’ के तमगे को पीछे छोड़ते हुए 27 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का खिताब जीता। इस टीम ने अपना पिछला आईसीसी खिताब 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था।
आईएएनएस और पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined