उत्तर प्रदेश के कानपुर के मूलगंज थाना के अंतर्गत आने वाले मिश्री बाजार क्षेत्र में बुधवार शाम को सड़क किनारे खड़ी दो स्कूटियों में जोरदार विस्फोट से हड़कंप मच गया। भीषण धमाके में छह लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है। घायलों को तत्काल उर्सुला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। धमाका इतना तेज था कि पास स्थित मरकज मस्जिद की दीवारों में भी दरारें आ गईं। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हैं।
Published: undefined
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है। संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया, "मूलगंज थाना के अंतर्गत मिश्री बाजार क्षेत्र में आज दो स्कूटी खड़ी थीं जिनमें ब्लास्ट हुआ है। कुल 6 लोग घायल हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है। सभी का इलाज चल रहा है और सभी खतरे के बाहर हैं। हमारी फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और हम देख रहे हैं कि इसका क्या कारण हो सकता है। स्कूटी को हमने ट्रेस कर लिया है और उसे चलाने वालों से भी पड़ताल की जाएगी। यह दुर्घटना है या साजिश ये बाद में ही पता चल पाएगा।"
Published: undefined
वहीं, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। धमाका इतना तेज था कि पास स्थित मरकज मस्जिद की दीवारों में भी दरारें आ गईं। हालांकि पुलिस का कहना है कि धमाका सड़क किनारे खड़े स्कूटर में हुआ। धमाके की गूंज लगभग 500 मीटर दूर तक सुनाई दी। आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
Published: undefined
चूंकि यह इलाका भीड़-भाड़ वाला है और दीपावली से पहले यहां पटाखों का अवैध भंडारण किए जाने की चर्चाएं हैं। कहा जा रहा है कि धमाका इन्हीं पटाखों के कारण हुआ होगा। घटना के तुरंत बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। अधिकारी विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined