अपराध

दिल्ली में रईसजादे का जन्मदिन कांस्टेबल का काल बना, रोकने पर चढ़ा दी बीएमडब्ल्यू, बुरी तरह घायल

पुलिस ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता चला है कि कार अमित भड़ाना के नाम पर है, जिसने अपनी कार अपने चचेरे भाई कुलदीप भंडारी को दी थी। कुलदीप अपने दोस्तों के साथ कार में अपना जन्मदिन मना रहा था। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस दबिश दे रही है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

देश की राजधानी दिल्ली के सरिता विहार में पुलिस ने एक बीएमडब्लू कार को रोकने की कोशिश की, तो कार चालक ने पुलिस कांस्टेबल और पैदल यात्रियों पर ही अपनी कार चढ़ा दी। इस हादसे में पैदल यात्री और पुलिस कांस्टेबल जख्मी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, बीएमडब्लू कार सवार दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रहा था।

Published: undefined

यह घटना मंगलवार रात की है, जब दो बाइक सवार पुलिस कांस्टेबल सरिता विहार के एच ब्लॉक में गश्त दे रहे थे, तभी उनकी नजर एक बीएमडब्लू कार पर पड़ी, जिसमें केक रखा हुआ था। कार में मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करना और धमकी देना शुरू कर दिया। इस पर पुलिस ने मदद के लिए इमरजेंसी रिस्पॉन्स व्हीकल को बुलाया, तो उसे आते देखकार सवार मदनपुर खादर के जनता फ्लैट्स की तरफ भागने लगे, जहां पुलिस ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की।

Published: undefined

डीसीपी साउथ ईस्ट आरसी मीणा ने कहा, "कार चालक ने कांस्टेबल अंकुर को टक्कर मारने की कोशिश की, जिसमें उसने किसी तरह कूदकर खुद की जान बचाई। इसके बाद कार चालक ने कांस्टेबल जितेंद्र को जान से मारने के इरादे से उस पर कार चढ़ा दिया और भाग निकला। इसके बाद भागने के चक्कर में बीएमडब्ल्यूने फिर से एक जूस की दुकान में टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति घायल भी हो गया।”

Published: undefined

पुलिस ने बताया कि इसके बाद कॉन्स्टेबल को रौंदने की कोशिश करने वाली कार का पुलिस ने पीछा किया और आखिरकार कार को जब्त कर लिया गया है। कार में से बीयर की बोतलें और मोबाइल फोन बरामद किये गए हैं। इस हादसे में कांस्टेबल जितेंद्र के पैर में चोट आई है और फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता चला है कि कार अमित भड़ाना के नाम पर है, जिसने अपनी कार मदनपुर खादर निवासी अपने चचेरे भाई कुलदीप भंडारी को दी थी।
कुलदीप अपने दोस्तों के साथ भाई की कार में अपना जन्मदिन मना रहा था। दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: उत्तर रेलवे ने अपने पांच स्टेशन पर 15 से 28 अक्टूबर तक ‘प्लेटफार्म’ टिकट की बिक्री बंद की

  • ,
  • जुबीन गर्ग केस: आरोपियों को लाते ही बक्सा जेल के बाहर हिंसक हुई भीड़, आगजनी तोड़फोड़ के बाद निषेधाज्ञा लागू

  • ,
  • दुनिया की खबरें: पाक ने अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की और संयुक्त राष्ट्र में भारत...

  • ,
  • बिहार चुनाव: लालू परिवार की राजनीतिक विरासत से जुड़ा है राघोपुर, तेजस्वी दर्ज कर सकते हैं लगातार तीसरी जीत

  • ,
  • पोस्टमार्टम के बाद IPS वाई पूरन कुमार का चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ, पत्नी ने जताई निष्पक्ष जांच की उम्मीद