अपराध

बिहार में जमीन विवाद के चलते तेजाबी हमला, एक की मौत, कई घायल

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में तेजाब से हमला करने की घटना प्रकाश में आई है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मछागर गांव निवासी कप्तान साह गांव में एक मंदिर बनवा रहे थे, लेकिन पड़ोसी और वार्ड सदस्य निर्भय पुरी इसका विरोध कर रहे थे। सोमवार को भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था।

Published: undefined

इसके बाद देर रात दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर तेजाब से हमला कर दिया गया। इस घटना में कप्तान साह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और दूसरे पक्ष से भी दो लोग जख्मी हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

बताया जा रहा है कि इसके पहले दीपावली के दिन भी इसे लेकर विवाद हुआ था। घायलों को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से सभी को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined