राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की मामूली पार्किंग विवाद में हत्या कर दी गई। यह वारदात निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल बाजार लेन में गुरुवार देर रात हुई।
जानकारी के अनुसार, स्कूटी को गेट से हटाकर साइड में लगाने को लेकर हुए झगड़े में आरोपियों ने आसिफ कुरैशी पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Published: undefined
मृतक की पत्नी और परिजनों के मुताबिक, पहले भी इसी तरह के पार्किंग विवाद को लेकर झगड़ा हो चुका था। गुरुवार रात जब आसिफ काम से लौटकर घर पहुंचे, तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी खड़ी थी। आसिफ ने पड़ोसी से स्कूटी हटाने को कहा, लेकिन उसने उल्टा गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने धारदार हथियार से आसिफ पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई और बाद में अस्पताल में मौत हो गई।
Published: undefined
पुलिस के अनुसार, हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
Published: undefined