अपराध

बाबा सिद्दीकी हत्याकांडः मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई अमेरिका से निष्कासित, प्रत्यर्पित कर लाया जाएगा भारत

अनमोल बिश्नोई पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही करने, खतरनाक हथियार रखने और संगठित अपराध में शामिल होने के केस दर्ज हैं। एनआईए ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई अमेरिका से निष्कासित, प्रत्यर्पित कर लाया जाएगा भारत
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई अमेरिका से निष्कासित, प्रत्यर्पित कर लाया जाएगा भारत फोटोः सोशल मीडिया

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने निष्कासित कर दिया है, जिसके बाद उसे प्रत्यर्पित कर भारत लाया जाएगा। खबरों के अनुसार उसे बुधवार को भारत लाया जा सकता है। अनमोल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। जांच एजेंसियां बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के अलावा सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में भी उसकी तलाश कर रही हैं। एनआईए ने उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

Published: undefined

यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को बताया कि उनके पिता की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से निष्कासित कर दिया गया है। जीशान सिद्दीकी को भेजे गए एक ईमेल में अमेरिकी अधिकारियों ने लिखा है कि अनमोल बिश्नोई को संयुक्त राज्य अमेरिका से 18 नवंबर 2025 को निष्कासित कर दिया गया।

Published: undefined

ईमेल में लिखा है: “यह ईमेल आपको सूचित करने के लिए है कि अनमोल बिश्नोई को सरकार द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका से निष्कासित कर दिया गया है। इस अपराधी को 18/11/2025 को निष्कासित किया गया।” 11 अक्टूबर 2024 को मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने दो शूटर्स-गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान पता चला था कि दोनों शूटर्स लगातार सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्म्स के जरिए गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे।

Published: undefined

भारतीय एजेंसियां बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के अलावा सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले में भी उसकी तलाश कर रही हैं। गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही वह फरार है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपने भाई अनमोल को फर्जी पासपोर्ट के जरिए नेपाल होते हुए अमेरिका भेज दिया था। अनमोल बिश्नोई पर पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में हत्या, हत्या का प्रयास, उगाही करने, खतरनाक हथियार रखने और संगठित अपराध में शामिल होने के केस दर्ज हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined