अपराध

बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वालों की हुई पहचान, एक हरियाणा तो दूसरा यूपी का रहने वाला, लॉरेंस गैंग से जुड़े तार!

बाबा सिद्दीकी पर हमला करने से पहले तीनों आरोपी घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ देर तक उनका इंतजार किया। पुलिस को इस बात का संदेह है कि आरोपियों को किसी और व्यक्ति से अंदरूनी जानकारी मिल रही थी, जो उन्हें मार्गदर्शन दे रहा था।

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या।
मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या। 

मुंबई पुलिस एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले की जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों गिरफ्तार किया है। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है। मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान करनैल सिंह, जो हरियाणा का रहने वाला है, और धर्मराज कश्यप, जो उत्तर प्रदेश से है, के रूप में हुई है।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी पर हमला करने से पहले तीनों आरोपी घटनास्थल पर पहुंचे और कुछ देर तक उनका इंतजार किया। पुलिस को इस बात का संदेह है कि आरोपियों को किसी और व्यक्ति से अंदरूनी जानकारी मिल रही थी, जो उन्हें मार्गदर्शन दे रहा था। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ताकि हमले से जुड़े सभी पहलुओं को उजागर किया जा सके।

Published: undefined

मुंबई के बांद्रा में शनिवार रात बाबा सिद्दी को गोली मारी गई थी। इसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी। लीलावती अस्पताल के डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया, "उन्हें 12 अक्टूबर को रात 9:30 बजे NHRC आपातकालीन चिकित्सा सेवा में लाया गया था, उनकी हालत बहुत खराब थी, उनकी नब्ज नहीं चल रही थी, हृदय गति नहीं चल रही थी, रक्तचाप नहीं था और गोली लगने के घाव भी थे। उनका बहुत खून बह चुका था और तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें ISU में ले जाया गया, जहां उन्हें होश में लाने के लिए और प्रयास किए गए। सभी प्रयासों के बावजूद हम उन्हें होश में नहीं ला पाए और 12 अक्टूबर को रात 11:27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined