अपराध

बिहार में बेखौफ हुए अपराधी, पटना में 1,000 रुपये की रंगदारी न देने पर व्यापारी की हत्या, दो घंटे बाद पहुंची पुलिस

बिहार की राजधानी के मजरहट्टा थोक बाजार में बुधवार को बतौर रंगदारी एक हजार रुपये देने से इनकार करने पर पटना शहर के एक प्रमुख व्यापारी की हत्या कर दी गई और उसके बेटे सहित दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार की राजधानी के मजरहट्टा थोक बाजार में बुधवार को बतौर रंगदारी एक हजार रुपये देने से इनकार करने पर पटना शहर के एक प्रमुख व्यापारी की हत्या कर दी गई और उसके बेटे सहित दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र की मिर्ची गली में एक हजार रुपये की रंगदारी को लेकर हुई।

Published: undefined

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार चार अपराधी प्रदीप बांग्ला की थोक-सह-खुदरा दुकान पर पहुंचे और बतौर रंगदारी एक हजार रुपये मांगे। प्रदीप का बेटा गोलू बांग्ला काउंटर पर बैठा था और उसके बगल में एक कर्मचारी छोटू खड़ा था।

Published: undefined

गोलू ने पुलिस को दिए बयान में कहा, "हमलावर 1000 रुपये मांग रहे थे। हमने 200 रुपये की पेशकश की, जिसे लेने से उन्होंने मना कर दिया। मेरे पिता उस समय पूजा कर रहे थे। उनसे बदमाशों की बहस हो गई। उसी दौरान एक बदमाश ने बंदूक निकाली और मेरे पिता पर गोलियां चला दीं। हमने उन्हें बचाने की कोशिश की, जिसमें मैं और कर्मचारी छोटू घायल हो गए।"

उन्होंने कहा, "हमलावरों ने सात से अधिक गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन मेरे पिता को लगीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।"

Published: undefined

अंधाधुंध फायरिंग के बाद आसपास की दुकानों के व्यापारियों ने खुद को बचाने के लिए शटर गिरा दिए। हमलावर मौके से फरार हो गए। घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में भारी आक्रोश है। यहां तक कि चौक थाने की पुलिस भी वारदात के दो घंटे बाद तक मौके पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। आक्रोशित व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने गांधी मैदान-पटना सिटी अशोक राजपथ को जाम कर दिया।


Published: undefined

पटना सिटी चौक थाने के एसएचओ प्रदीप कुमार ने कहा, "यह रंगदारी का मामला है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह व्यापारी पहले रंगदारी दे चुका था। हमलावर स्थानीय गुंडे लगते हैं। हम उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास कर रहे हैं।"

इससे पहले, दिन में विपक्षी दलों के नेताओं ने बिहार में लगातार हो रही अपराध की घटनाओं के खिलाफ विधानसभा के अंदर और बाहर हंगामा किया। बता दें कि बीते कुछ दिनों में राजधानी पटना में अपराध के कई मामले सामने आए हैं। रविवार रात दानापुर में भी सत्ताधारी जेडीयू के एक नेता की हत्या कर दी गई थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined