अपराध

बिहार में अपराधी बेलगाम, मोतीहारी में प्रखंड उपप्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या

बिहार में अपराधी बेलगाम हैं! हर दिन लूट, हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं। लग रहा है बदमाशों में पुलिस का खौफ रहा ही नहीं है। राजधानी पटना में दो हत्यों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मोतीहारी में उप प्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार में अपराधी बेलगाम हैं! हर दिन लूट, हत्या जैसे अपराध हो रहे हैं। लग रहा है बदमाशों में पुलिस का खौफ रहा ही नहीं है। राजधानी पटना में दो हत्यों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मोतीहारी में उप प्रमुख के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना पूर्वी चंपारण जिले के छौडादानो थाना क्षेत्र की है, जहां अज्ञात अपराधियों ने शनिवार को उप प्रमुख सुनीता देवी के पति रमेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और आसानी से फरार हो गए। पुलिस फिलहाल आपसी रंजिश में हत्या का कारण मानकर जांच प्रारंभ कर दी है।

Published: undefined

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छौड़ादानो प्रखंड के मटर चौक पर प्रखंड उप प्रमुख सुनीता देवी के पति रमेश यादव अपने मार्केट में कुछ लोगों के साथ बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान कुछ अपराधी पहुंचे और रमेश यादव पर गोली चलाने लगे।

Published: undefined

साथ में बैठे लोग उन्हें तत्काल एक कमरे में खींच कर ले गए, इसके बावजूद अपराधी गोलीबारी करते रहे। घटना के बाद जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी भग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से घायल रमेश को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Published: undefined

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क पर उतर गए और सडक जामकर जमकर हंगामा किया। बाद में पुलिस के समझाए जाने के बाद लोग सड़क से हट गए। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।

Published: undefined

इधर, पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि प्राथम दृष्टया घटना का कारण आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि रक्सौल पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined