अपराध

यूपी में सुरक्षित नहीं बेटियां? पिछले 24 घंटे में कई चौंकाने वाली घटना

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब रेप और हत्या से जुड़ी खबरें न आई हो। यूपी पुलिस पर अपराध रोकने में नाकाम रहने के आरोप भी लगते रहे हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर फोटो: IANS

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है। कोई ऐसा दिन नहीं गुजरता जब रेप और हत्या से जुड़ी खबरें न आई हो। यूपी पुलिस पर अपराध रोकने में नाकाम रहने के आरोप भी लगते रहे हैं। बदायूं कांड की आग अभी शांत भी नहीं हुई थी कि अलीगढ़ में गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया है। यहां गांधी पार्क इलाके में रेलवे पटरियों के पास से एक 15 वर्षीय लड़की का शव बरामद किया गया है, जिसका कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, किशोरी रविवार सुबह हरदुआगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत गांव में अपने घर से लापता हो गई थी।

Published: 13 Jan 2021, 1:29 PM IST

उसके बाद किशोरी के परिवार को मैसेज मिला कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उसकी रिहाई के लिए फिरौती के रूप में पांच लाख रुपये की मांग की गई। अपहरणकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर फिरौती का भुगतान नहीं किया गया, तो पीड़िता की आपत्तिजनक स्थिति वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जाएगा।

गांधी पार्क पुलिस स्टेशन में सोमवार को लड़की के परिवार द्वारा दायर की गई शिकायत के अनुसार, वे पैसे नहीं जुटा पा रहे थे और लड़की की तलाश करने की पूरी कोशिश कर रहे थे।पुलिस ने किशोरी के परिवार को मंगलवार को एक लड़की के शव की शिनाख्त करने के लिए बुलाया। शव रेलवे पटरियों पर उनके गांव से कई किलोमीटर दूर पाया गया। शव लापता किशोरी का ही निकला।

Published: 13 Jan 2021, 1:29 PM IST

पुलिस अधीक्षक (सिटी) कुलदीप सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना के संबंध में परिवार ने तीन लोगों का नाम लिया है। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि तीनों पर हत्या और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Published: 13 Jan 2021, 1:29 PM IST

इटावा में 3 बहनें समेत 4 लड़कियां लापता


वहीं इटावा जिले के सिविल लाइंस इलाके से 3 बहनों समेत 4 लड़कियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने की खबर है। चारों लड़कियां सोमवार की सुबह पास के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए अपने घर से निकली थीं। सोमवार रात लड़कियों के घर न लौटने पर उनके माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी। लड़कियों में से एक लड़की 18 साल की है और बाकी 3 नाबालिग हैं।

इटावा के एएसपी ओमवीर सिंह ने कहा, "आईपीसी की धारा 363 और 366 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हमने स्कूल के अधिकारियों से पूछताछ की है उन्होंने दावा किया है कि लड़कियां सोमवार को स्कूल नहीं पहुंचीं। पुलिस ने उनके माता-पिता से भी पूछताछ की है। उन्होंने किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है। लड़कियों का पता लगाने के लिए 4 जांच दल बनाए गए हैं।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: 13 Jan 2021, 1:29 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Jan 2021, 1:29 PM IST