अपराध

मध्य प्रदेश में दलित के साथ फिर बेरहमी, जमीन विवाद में पीट-पीटकर दलित की हत्या, सरपंच और परिजनों पर देस दर्ज

कोतवाली थाने के प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने बताया कि सड़क को लेकर हुए विवाद के बाद नारद ने कथित तौर पर एक आम बोरवेल से होटल तक पानी की आपूर्ति लाइन हटा दी। इसके बाद धाकड़ और उसके परिवार ने उसे लाठियों से पीटा और उसकी हत्या कर दी।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर 

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर सरपंच और सात अन्य लोगों ने 30 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुधवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार शाम को नारद जाटव पर जानलेवा हमला किया गया क्योंकि उसने और उसके मामा ने इंदरगढ़ गांव में सरपंच पदम धाकड़ के होटल तक उनकी जमीन से सड़क बनाने पर आपत्ति जताई थी। धाकड़ के बेटे और पत्नी समेत आरोपी फरार हैं।

Published: undefined

कोतवाली थाने के प्रभारी कृपाल सिंह राठौर ने बताया कि सड़क को लेकर हुए विवाद के बाद नारद ने कथित तौर पर एक आम बोरवेल से होटल तक पानी की आपूर्ति लाइन हटा दी। इसके बाद धाकड़ और उसके परिवार ने उसे लाठियों से पीटा और उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि जाटव का शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां मृतक के परिवार ने विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। राठौर ने बताया कि बाद में पुलिस ने उन्हें शांत किया और सरपंच तथा उसकी पत्नी और बेटों सहित उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि आठ आरोपी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने हत्या की निंदा करते हुए एक्स पर लिखा, “शिवपुरी के इंदरगढ़ में एक दलित युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद एक बार फिर साबित हो गया है कि मध्यप्रदेश में दलित सुरक्षित नहीं हैं।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं है, जब राज्य में दलितों पर अत्याचार की घटना न होती हो। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “भाजपा शासन में दबंगों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है और दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार करना उनकी आदत बन गई है।”

Published: undefined

नाथ ने मध्य प्रदेश में दलितों और आदिवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष व्यवस्था की भी मांग की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined